• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर एयरपोर्ट पर फैंस के इस हरकत पर विराट कोहली ने दी चेतावनी, वीडियो बनाने से रोका

रायपुर एयरपोर्ट पर फैंस के इस हरकत पर विराट कोहली ने दी चेतावनी, वीडियो बनाने से रोका

2 years ago
85

Kohli got angry in Raipur: Virat Kohli got angry at the airport,  interrupted the person making the video - Divya Bharat 🇮🇳

रायपुर, 20 जनवरी 2023/ भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज चल रही है। सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम रायपुर पहुंच चुकी है। हालांकि, इसमें विराट कोहली शामिल नहीं थे। कोहली कुछ कारणों से करीब घंटाभर बाद दूसरी फ्लाइट से रायपुर पहुंचे, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने पर कोहली थोड़ा नाराज हो गए।

दरअसल, कोहली के फ्लाइट से उतरते ही कुछ लोग उनकी वीडियो बनाने लगे। इस पर विराट ने लोगों को वीडियो बनाने से टोका। तुरंत वहां विराट के साथ मौजूद शख्‍स ने भी लोगों को वीडियो से बनाने मना किया। इसके बाद विराट बाहर आए और गाड़ी में बैठकर सीधे होटल की ओर रवाना हो गए।

Social Share

Advertisement