- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राजिम भक्तिन माता जयंती की प्रदेशवासियों को दी बधाई
विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राजिम भक्तिन माता जयंती की प्रदेशवासियों को दी बधाई
2 years ago
68
0
रायपुर, 07 जनवरी 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने राजिम भक्तिन माता जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।
विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने अपने बधाई संदेश में कहा कि, भगवान के प्रति अपार सेवाभाव रखने व पुण्य-प्रताप के कारण राजिम भक्तिन माता की अलग पहचान है। साहू समाज के हजारों श्रद्धालुओं की भक्तिन राजिम माता पर गहरी आस्था है। भक्तिन राजिम माता का त्याग, तपस्या और सत्कर्म हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। राजिम में महानदी और पैरी नदियों का संगम है। संगम स्थल पर ‘कुलेश्वर महादेव’ जी का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर का संबंध राजिम की भक्तिन माता से है। छत्तीसगढ़ राज्य के राजिम क्षेत्र राजिम माता के त्याग की कथा प्रचलित है और भगवान कुलेश्वर महादेव का आशीर्वाद इस क्षेत्र को प्राप्त है।