- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- पूर्व नेता प्रतिपक्ष कौशिक बोले- पिछड़ रहा छत्तीसगढ़, इकानॉमी के मामले में 17वें, इंफ्रास्ट्रक्चर 18वें पर प्रदेश
पूर्व नेता प्रतिपक्ष कौशिक बोले- पिछड़ रहा छत्तीसगढ़, इकानॉमी के मामले में 17वें, इंफ्रास्ट्रक्चर 18वें पर प्रदेश
रायपुर, 27 दिसंबर 2022/ प्रदेश के अलग-अलग सेक्टर्स में पिछड़ने का दावा भाजपा की ओर से किया जा रहा है। इस दावे के पीछे एक मीडिया रिपोर्ट को आधार बनाया गया है। सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश बहुत से मामलों मंे निचले पायदान पर है। जबकि दूसरे स्टेट छत्तीसगढ़ से ऊपर। अब इसे लेकर सियासी हंगामा है, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने बयान में कहा है कि कांग्रेस की वजह से छत्तीसगढ़ रिवर्स गेयर में चल रहा है। धरमलाल कौशिक ने बताया कि मीडिया सर्वे रिपोर्ट में 20 राज्यों में छत्तीसगढ़ कई मामलों में 16वें-17वें नंबर पर है। कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की वजह से प्रदेश आगे बढ़ने की जगह रिवर्स गियर पर चल रहा है। जिस सर्वे के आधार पर भाजपा ये बातें कह रही है वो 50 लाख से ज्यादा आबादी के राज्यों और 50 लाख से कम की आबादी के राज्यों में हुआ है। सर्वे में कुल 12 क्षेत्रों में 125 से ज्यादा बिंदुओं पर फेक्चुअल आंकड़ें जारी किए गए हैं।
धरमलाल कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ को कुल 2080 अंकों में मात्र 899.7 अंक ही मिले है जो कि 43 प्रतिशत होता है वे यानी अपनी भाषा में कहे तो यह सरकार लोवेस्ट सेकंड डिवीजन में चल रही है। छत्तीसगढ़ 20 राज्यों में इकानॉमी के मामले में 17वें ,इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में 18वें ,हेल्थ के मामले में 15वें गवर्नेंस के मामले में 7वें, शिक्षा मामले में 9वें ,कानून व्यवस्था में 11वें इंक्लूसिव डेवलपमेंट मे 10वें एंटरप्रेन्योरशिप में 16वें टूरिज्म में 19वें और एग्रीकल्चर में 19वें स्थान पर है।
कौशिक ने कहा है कि हमसे बेहतर यूपी बिहार असम एमपी हैं। प्रदेश सारे सेक्टर में पिछड़ रहा है इस पर चिंता करनी चाहिए। इस सर्वे रिपोर्ट से हमें कोई प्रसन्नता नहीं बल्कि प्रदेश के लिए, प्रदेश के वासियों के लिए चिंता हो रही है कि कांग्रेस शासन के इन 4 वर्षों में छत्तीसगढ़ जो विकास की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा था उसकी ना सिर्फ गति रुकी है बल्कि वो पिछड़ गया।