बिलासपुर, 27 दिसंबर 2022/ बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली पुणे- हावड़ा आजा हिंद एक्सप्रेस 10 घंटे, पुरी- योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस चार घंटे, इतवारी- बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस 11 घंटे विलंब से चल रही है। इसके अलावा हावड़ा से पुणे जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस एक घंटे व सूरत- मालदा टाउन एक्सप्रेस चार घंटे देरी पहुंची। सभी प्रमुख ट्रेनों के विलंब होने के कारण जोनल स्टेशन में यात्रियों की भीड़ रही। वह परेशान थे और बार- बार इंक्वायरी व स्टेशन मास्टर के पास जाकर ट्रेनों के आगमन की जानकारी लेते रहे।

हालांकि रेल प्रशासन की ओर से हमेशा की तरह एक ही जवाब मिला, ट्रेन गंतव्य से विलंब छूटी है। इसलिए यहां देरी से पहुंचेगी। कई यात्री वैकल्पिक ट्रेन की जानकारी लेते रहे, ताकि समय पर गंतव्य पर पहुंच सके। दरअसल इन यात्रियों को जरुरी काम से जाना था। लेकिन ट्रेन के चक्कर में उनका न केवल काम प्रभावित हुआ, बल्कि स्टेशन में रहकर परेशान भी होना पड़ा।

शिवनाथ एक्सप्रेस सुबह सात बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचती है। लेकिन यह शाम छह बजे तक पहुंचेगी। इसी तरह शाम 4:30 बजे आने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस रात ढाई बजे तक पहुंचेगी। ट्रेनों की लेटलतीफी केवल मंगलवार को हुई है, ऐसा नहीं है। ट्रेन प्रतिदिन विलंब से पहुंच रही है। कुछ यात्रियों ने तो नाराजगी भी जाहिर की। उनकी नाराजगी की मुख्य वजह वह काम था, जिसके लिए उन्हें समय पर पहुंचना था।

तीन से चार महीने पहले रिजर्वेशन कराने के बाद यात्री यही सोचकर स्टेशन पहुंचता है कि वह गंतव्य पर समय में पहुंच जाएंगे। सबसे विड़ंबना की बात यह है कि ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए रेलवे के एक भी जिम्मेदार अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्हें इतनी भी फुर्सत नहीं है कि वजह जानने का प्रयास करते। यात्रियों का कहना है कि यदि रेलवे चाहे तो सभी ट्रेनें समय पर चल सकती है। जोन में तो कोहरा या अंधोसंरचना से जुड़े कोई भी काम नहीं हो रहे हैं। इसके बाद शिवनाथ एक्सप्रेस व इंटरसिटी एक्सप्रेस को देरी से चलाई जा रही है। मंगलवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चल रही है। यह ट्रेन शाम छह बजे तक पहुंचेगी।