- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- भूपेश सरकार 17 दिसंबर को मनाएगी गौरव दिवस
भूपेश सरकार 17 दिसंबर को मनाएगी गौरव दिवस
रायपुर, 13 दिसंबर 2022/ चार साल पूरे होने पर भूपेश सरकार 17 दिसंबर को गौरव दिवस मनाएगी। इस दौरान राजधानी में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्व-सहायता समूहों, गोठान समितियों और किसानों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
चार साल पूरे होने पर होगा समारोह
उच्च प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो गौरव दिवस पर सरकार उन सभी वर्गों को एक मंच पर लाने की तैयारी कर रही है, जिन्हें सरकार से सीधे फायदा हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी राजधानी में आमंत्रित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कई राष्ट्रीय नेता इस समारोह में शामिल हो सकते हैं।
स्व-सहायता समूहों व गोठान समितियों को भी करेंगे आमंत्रित
सरकार ने पिछले चार साल में किसान, युवा और कारोबारी समूह के लिए कई योजनाएं लाईं, जिनसे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है। कांग्रेस ने चुनावी घोषणा-पत्र के 90 प्रतिशत वादे पूरा करने का दावा किया है। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि अपनी उपलब्धियों को देश के अन्य राज्यों तक पहुंचाया जाए। छत्तीसगढ़ माडल को कांग्रेस के केंद्रीय संगठन ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रयोग किया था, जिसका फायदा मिला।