- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- भानुप्रतापपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए 14 नामों पर चर्चा, 15 नवंबर तक नाम का ऐलान, राजीव भवन में चुनाव समिति की हुई बैठक
भानुप्रतापपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए 14 नामों पर चर्चा, 15 नवंबर तक नाम का ऐलान, राजीव भवन में चुनाव समिति की हुई बैठक
रायपुर, 08 नवंबर 2022/ राजधानी के राजीव भवन में भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस की बैठक में 14 दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई। 15 नवंबर तक प्रत्याशी के नाम घोषित होने की संभावना है। 16-17 नवंबर को नामांकन हो सकते हैं। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सह प्रभारी सत्पगिरी शंकर उलका, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित प्रमुख नेता शामिल हुए । प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा हाईकमान से अनुमोदन के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को करना है।
बैठक में मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, जिला प्रभारी महामंत्री पियूष कोसरे, कांकेर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम के अलावा कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस की नेता शामिल हुईं।
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सोमवार को भानुप्रतापपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांकेर जिले के पदाधिकारियों, भानुप्रतापपुर क्षेत्र के ब्लॉक, जोन, सेक्टर और बूथ स्तर के पदाधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। दिन भर की बैठक में दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी, बिरेश ठाकुर, विजय ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, सुनाराम तेता के नाम दावेदारों के रूप में सामने आये। इसमें से तीन नामों को बड़े दावेदार के रूप में छांटा गया है।
मुख्यमंत्री और पुनिया से भी मिले हैं दावेदार
बताया जा रहा है, सोमवार रात को भानुप्रतापपुर क्षेत्र के कई दावेदार रायपुर आ गये थे। उन लोगों में से कई ने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आदि से मुलाकात की। उन्होंने पार्टी के लिए उनके योगदान और उनकी जीत की संभावनाएं बताते हुए टिकट मांगा। सोमवार शाम को हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे से लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भानुप्रतापपुर उप चुनाव के लिए प्रत्याशी का अंतिम चयन हाईकमान करेगा। वहां के जो दावेदार हैं वे अध्यक्ष जी से भी मिले हैं। मुझसे भी मिलेंगे। प्रदेश प्रभारी आ रहे हैं, उनसे भी मिलेंगे। उनको चुनाव समिति में विचार के लिए रखा जाएगा। यहां जो अनुशंसा होगी उसके आधार पर निर्णय होगा।
10 नवम्बर से शुरू होगा नामांकन
भानुप्रतापपुर से कांग्रेस विधायक मनोज कुमार मंडावी की 16 अक्टूबर की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उसके बाद इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने शनिवार को बताया, भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए अधिसूचना 10 नवम्बर को जारी कर दी जाएगी। इसी के साथ नामांकन शुरू होगा। 17 नवम्बर तक मतदान की अंतिम तिथि होगी। नया विधायक चुनने के लिए पांच दिसम्बर को मतदान होगा। आठ दिसम्बर को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा।