छत्तीसगढ़ में राहुल की पदयात्रा की झलक रोड शो के दौरान अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल चलने लगे सीएम बघेल - During the road show in Kharsia CM Bhupesh Baghel left his car

रायपुर, 14 सितंबर 2022/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा की झलक छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के रोड शो में पैदल चल रहे हैं। इस दौरान बघेल न सिर्फ जनता से मिल रहे हैं, बल्कि उनके घरों में रुककर चाय भी पी रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस ने प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में 75 किलोमीटर की पदयात्रा का आयोजन किया था। राहुल के साथ पदयात्रा में शामिल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी रोज 50 किलोमीटर की पदयात्रा हो रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान वह खरसिया विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। वहां उनके रोड शो का आयोजन किया गया। शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री बघेल अपनी गाड़ी से उतरकर पैदल चल रहे हैं। रोड शो के दौरान लोक कलाकारों से परंपरागत अंदाज में स्वागत किया। राहुल गांधी की तर्ज पर मुख्यमंत्री बघेल भी रास्ते में मिलने वाले लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे। कहीं बच्चे मिल जाएं, तो उनके बात करने में भी सीएम बघेल पीछे नहीं हटे। सीएम के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों किनारे बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। उनका कहीं फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया, तो कहीं मिठाई से तौला गया। इस दौरान सीएम ने समाज प्रमुखों और धर्मगुरूओं से भी मुलाकात की।