• breaking
  • Chhattisgarh
  • आज लैलूंगा में CM की भेंट-मुलाकात, 3 दिनों तक रायगढ़ जिले का दौरा करेंगे भूपेश बघेल

आज लैलूंगा में CM की भेंट-मुलाकात, 3 दिनों तक रायगढ़ जिले का दौरा करेंगे भूपेश बघेल

2 years ago
106

Raigarh News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुँचे... - aajkijandhara

रायपुर, 12 सितंबर 2022/  भेंट-मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलिकॉप्टर एक बार फिर रायपुर से रवाना हो चुका है। अगले तीन दिनों तक मुख्यमंत्री रायगढ़ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में बने रहेंगे। इस दौरान सरकारी परियोजनाओं, अस्पतालों, स्कूलों, थानों आदि का दौरा होगा। अधिकारियों के साथ योजनाओं-कार्यक्रमों की समीक्षा होगी वहीं गांवों में चौपाल लगाकर लोगों से संवाद होगा। वहीं जगह-जगह रोड शो कर वे जनता का अभिवादन भी करने वाले हैं।

तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री के दौरे की शुरुआत लैलूंगा विधानसभा के राजपुर से हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हेलीपैड पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक चक्रधर सिदार और संभाग आयुक्त संजय अलंग आदि ने उनका स्वागत किया। वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण और नर्तक दल भी पहुंचे थे। पारंपरिक स्वागत के बाद मुख्यमंत्री हेलीपैड से पैदल ही श्री जगन्नाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए। गांव के रास्ते में द्वार-द्वार पर महिलाओं ने अपने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उनको तिलक लगाकर आरती उतारी। महिलाओं ने मुख्यमंत्री का घर के वरिष्ठ की तरह अभिवादन किया। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए राजपुर गांव में रास्ते के प्रत्येक घर के सामने चौक पूरा गया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भगवान जगन्नाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना की।

जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री चौपाल में पहुंचेंगे। यहां उन्हें ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात करना है। भेंट-मुलाकात के लिए राजपुर में मंच तैयार है। आसपास के गांवों के हजारों लोग मुख्यमंत्री की प्रतीक्षा में वहां पहुंच चुके हैं। जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी राजपुर में हैं। यहां की भेंट-मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शाम तक लैलूंगा पहुंचेंगे। 13 सितंबर को लैलूंगा में ही अधिकारियों के साथ योजनाओं और कार्यक्रमों समीक्षा करेंगे।

मंत्री उमेश पटेल के घर भी जाएंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 सितम्बर को लैलूंगा से रवाना होकर खरसिया विधानसभा के कुंजेमुरा जाएंगे। वहां पैदल जनसंपर्क के बाद चौपाल में जनता से भेंट करेंगे। कुंजेमुरा से वे ग्राम चपले पहुंचेंगे। यहां से मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के गांव नंदेली भी जाएंगे। शाम को खरसिया में रोड शो होगा। 14 सितंबर को खरसिया में समीक्षा बैठक के बाद सीएम का काफिला धरमजयगढ़ विधानसभा के गांवों में पहुंचेगा। बड़ी संख्या में ग्रामीण भेंट-मुलाकात के लिए पहुंचे हैं।

अब तक 28 विधानसभाओं में लग चुकी चौपाल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम इस साल 4 मई से शुरू हुआ था। विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले तक मुख्यमंत्री 15 जिलों के 27 विधानसभा क्षेत्रों में अपनी चौपाल लगा चुके थे। इसमें बस्तर संभाग के 12 और सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा क्षेत्र के अलावा बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की मरवाही विधानसभा का दौरा पूरा हो चुका है। बरसात की वजह से आयोजन को स्थगित किया गया था। बाद में एक सितम्बर को मुख्यमंत्री रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। अब रायगढ़ के बचे हुए तीन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा होगा।

Social Share

Advertisement