- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- CM भूपेश बघेल ने भिलाई में मदर्स मार्केट, सी मार्ट, वाटर क्लीनिक और मांगलिक भवन का लोकार्पण किया
CM भूपेश बघेल ने भिलाई में मदर्स मार्केट, सी मार्ट, वाटर क्लीनिक और मांगलिक भवन का लोकार्पण किया
भिलाई, 28 अगस्त 2022/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई शहर के चार बड़ी सौगातें दी हैं। उन्होंने शनिवार को पावर हाउस स्थित नव निर्मित मदर्स मार्केट, सी मार्ट, वाटर क्लीनिक और गौरव पथ स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्लोव समाज मांगलिक भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान भिलाई के महापौर नीरज पाल ने मुख्यमंत्री से शहर की सड़कों व तालाबों के सौंदर्यी करण के लिए मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने मदर्स मार्केट में ठेठरी खुर्मी खरीद कर वहां का उद्घाटन किया। वहां की महिलाओं से बात की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गौरव पथ के किनारे 2 एकड़ क्षेत्रफल में 3 करोड़ की लागत से बने मांगलिक भवन के बनने से कैंप ही नहीं भिलाई शहर के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्हें कम से कम किराये पर अपनी बहन बेटियों की शादियां करने के लिए अच्छा भवन मिलेगा। होटल व बड़े महंगे प्राइवेट शादी हॉल किराए में लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मांगलिक भवन को काफी हाइटेक तरीके से बनाया गया है, जो आज के निजी शादी घर से किसी भी मामले में कम नहीं हैं। यहां मैरिज हाल, ग्रीन रूम के साथ ही एक बड़ा किचन भी बनाया गया है। भवन में मेहमानों के ठहरने के लिए 25 कमरे होंगे। इनमें से 20 कमरों में लेट-बॉथ अटैच है। कमरों में एसी लगाया गया है।
5 करोड़ रुपए की लागत से होगा सौंदर्यीकरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि महापौर नीरज पाल ने शहर के तालाबों व सड़कों के विकास के लिए मद की मांग की है। वह उनकी मांग पर 5 करोड़ रुपए की मंजूरी देते हैं। इससे शहर की सड़कों और तालाबों को सुधारा जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भिलाई नगर निगम के प्रत्येक जोन के विकास के लिए 1-1 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी।