- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- राज्यपाल ने ली नैक की ग्रेडिंग का हिसाब, उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्देश
राज्यपाल ने ली नैक की ग्रेडिंग का हिसाब, उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्देश
रायपुर, 25 अगस्त 2022/ राज्यपाल अनुसुईया उइके उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सख्त हो गई हैं। राजभवन में आयोजित समीक्षा बैठक में राज्यपाल ने कुलपतियों को सख्त हिदायत दी है कि वह नैक की ग्रेडिंग को लेकर गंभीर हो जाए। राज्यपाल ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से कहा कि विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शीघ्र लागू करने की दिशा में प्रयास हो। उन्होंने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में नैक की ग्रेडिंग और बेहतर करने के लिए प्रयास करें। जो महाविद्यालय अभी नैक की ग्रेडिंग में जिस स्तर में है उसे बेहतर ग्रेड में उन्न्त करने का लक्ष्य बनाएं।
बतादें कि प्रदेश के सबसे बड़े पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने ही नैक की ग्रेडिंग नहीं कराई है। गौरतलब है कि नैक की ग्रेडिंग को लेकर नईदुनिया ने आठ अगस्त 2022 को खबर प्रकाशित की थी। इसमें यह जानकारी दी गई थी कि किस तरह पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने नैक की ग्रेडिंग नहीं कराई है। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालयों में रिक्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों की भर्ती करने के निर्देश उधा शिक्षा विभाग के सचिव भुवनेश यादव को दिए।