- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- भाजयुमो का मुख्यमंत्री निवास घेराव, 12 सड़कें कल रहेंगी बंद, 19 स्थानों पर की गई बैरिकेडिंग
भाजयुमो का मुख्यमंत्री निवास घेराव, 12 सड़कें कल रहेंगी बंद, 19 स्थानों पर की गई बैरिकेडिंग
रायपुर, 23 अगस्त 2022/ भारतीय जनता युवा मोर्चा का बड़ा आंदोलन 24 अगस्त को होगा। इसके चलते बुधवार को शहर की 12 सड़कें बंद रहेंगी। सुबह आठ बजे से ही सड़कों को बंद कर दिया जाएगा। इससे आम लोगों को काफी दिक्कतों सामना करना पड़ सकता है।
इन सड़कों के यातायात को अन्य सड़कों पर डायवर्ट किया जाएगा। इससे केनाल रोड, तेलीबांधा, पुरानी बस्ती सड़क पर यातायात का दबाव अधिक होगा। शास्त्री चौक से लेकर एसआरपी चौक, ओसीएम चौक से लेकर कालीबाड़ी और नगर निगम मुख्यालय चौक तक सड़कें बंद रहेंगी। इन सड़कों से रोजाना लाखों लोग गुजरते हैं। 24 घंटे गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में अन्य सड़कों पर जाम की स्थिति निर्मित होगी।
ओसीएम चौक और मोतीबाग से सामने रोकेगी पुलिस
भाजपाई निगम मुख्यालय के सामने सभा करेंगे। वहां से पैदल मुख्यमंत्री निवासी घेरने के लिए निकलेंगे। पुलिस उन्हें ओसीएम चौक और मोतीबाग के सामने रोकेगी।
बांस-बल्ली से रास्ता बंद
– आला अधिकारी प्रदर्शनकारियों को रोकने की तैयारी में जुटे हैं। इसके लिए बांस-बल्ली और बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद किया जाएगा। शहर में 19 जगहों बैरिकेडिंग की गई है।
19 एएसपी, 21 डीएसपी, 76 टीआइ बुलाए गए दूसरे जिलों से :
– प्रदर्शनकारियों को रोकने लगभग तीन हजार से ज्यादा बल की तैनाती रहेगी। दूसरे जिलों से अधिकारी, जवान समेत दो हजार बल बुलाए गए हैं। इसमें दो आइपीएस, 19 एएसपी, 21 डीएसपी और 76 टीआइ शामिल हैं।
शहर की ये सड़क रहेंगी बंद :
– कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक
– शास्त्री चौक से मोती बाग और महिला थाना चौक
– कालीबाड़ी से लेकर ओसीएम चौक तक
– शास्त्री चौक से कलेक्ट्रे चौक
– आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक
– केनाल रोड पंचशील चौक
– कटोरा तालाब चौक से लेकर कबीर चौक
– राजभवन से आकाशवाणी चौक
– सीएम हाउस जाने वाले सभी रास्ते
इन रास्तों में परिवर्तित किया जाएगा यातायात :
– शास्त्री चौक से कलेक्ट्रेट चौक जाने वालों को कचहरी से खालसा स्कूल बायपास और केनाल रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
– तेलीबांधा से शास्त्री चौक आने वाले केनाल रोड से होकर खालसा स्कूल बायपास से आंबेडकर अस्पताल की ओर आएंगे।
– कालीबाड़ी से शास्त्री चौक, रेलवे स्टेशन जाने वाले पुरानी बस्ती से तात्यापारा या केनाल रोड का उपयोग करेंगे।
– सिविल लाइन, सर्किट हाउस आने वाले केनाल रोड से कटोरा तालाब, आकाशवाणी चौक, एलआइसी टर्निंग से आ सकेंगे।
– कालीबाड़ी से मालवीय रोड, सदरबाजार और बूढ़ातालाब वाली सड़कें चालू रहेंगी।