• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में खुलेंगे इंग्लिश मीडियम सरकारी कॉलेज, CM बघेल ने 10 दिन में मांगी विस्तृत कार्य योजना

छत्तीसगढ़ में खुलेंगे इंग्लिश मीडियम सरकारी कॉलेज, CM बघेल ने 10 दिन में मांगी विस्तृत कार्य योजना

2 years ago
104
छत्तीसगढ़ के स्कूलों से निकले हजारो विद्यार्थी हर साल बेहतर उच्च् शिक्षा के लिए महानगरों का रुख करते हैं। - Dainik Bhaskar

रायपुर, 18 अगस्त 2022/ छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूलों के बाद अब अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने वाले कॉलेज भी खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से अगले 10 दिनों में योजना का विस्तृत कार्ययोजना पेश करने को कहा है। योजना है कि अगले शिक्षा सत्र से पहले प्रदेश के प्रमुख शहरों में कम से कम 10 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय शुरू कर दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव का फैसला किया है। तय हुआ है कि प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय शुरू किए जाएंगे। पहले साल 10 कॉलेजों से यह शुरू होगा। अगले तीन सालों में सभी जिला मुख्यालयों में एक कॉलेज खोलने की बात कही जा रही है।

अधिकारियों का कहना है, वर्तमान में राज्य में इंग्लिश मीडियम के शासकीय महाविद्यालय नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए अन्य राज्यों के महाविद्यालय में प्रवेश लेना पड़ता है। इसकी वजह से विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है। अब अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई के लिए कॉलेज खुल जाएगा तो स्वामी आत्मानंद स्कूलों में पढ़े बच्चों को बेहतर उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

Social Share

Advertisement