• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा:लंबे आंदोलन के बाद 6 फीसदी बढ़ा; एक अगस्त 2022 से लागू,

छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा:लंबे आंदोलन के बाद 6 फीसदी बढ़ा; एक अगस्त 2022 से लागू,

2 years ago
97
सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। - Dainik Bhaskar

रायपुर, 16 अगस्त 2022/ छत्तीसगढ़ में राज्य कर्मचारियों के आंदोलन के बाद सरकार ने महंगाई भत्ता(DA) बढ़ा दिया है। वित्त विभाग ने मंगलवार को 6% महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद कुल महंगाई भत्ता 28% हो जाएगा। वहीं कर्मचारी संगठन अभी भी 12% भत्ता बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6% की वृद्धि कर 28% कर दिया गया है। वहीं छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को 15% वृद्धि का लाभ दिया जाना है। उनका मंहगाई भत्ता 189% हो गया है। ये भत्ता एक अगस्त 2022 से नगद भुगतान किया जाना है। महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन से की जाएगी।

Social Share

Advertisement