बिलासपुर, 12 अगस्त 2022/ स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बिलासपुर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई है। शुक्रवार की सुबह से ही आरपीएफ व जीआरपी की टीम रेलवे स्टेशन के चप्पे- चप्पे पर जांच करती नजर आई। स्टेशन के अंदर के अलावा बाहर भी जांच की गई। 15 अगस्त तक इसी तरह प्रतिदिन जांच होगी। इसमें ट्रेन भी शामिल है। हालांकि अधिकांश ट्रेनें रद है। पर जितनी चल रही है। उनमें जांच करने का निर्णय गया है।