- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- आदिवासियों ने रैली निकालकर प्रकृति देवता को आमंत्रित किया,बड़ी संख्या में जुटे आदिवासी
आदिवासियों ने रैली निकालकर प्रकृति देवता को आमंत्रित किया,बड़ी संख्या में जुटे आदिवासी
बिलासपुर, 09 अगस्त 2022/ मंगलवार को विश्व आदिवासी दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा है। बिलासपुर के साइंस कालेज मैदान में सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मलेन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में जुटे आदिवासी समाज के लोग एकत्रित होंगे। कार्यक्रम में विदेश में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोग भी शामिल होंगे। इसी कड़ी सुबह 9 बजे आदिवासी समुदाय ने रैली निकालकर अपने आराध्य देव को आमंत्रित किया।
आदिवासियों ने बाजे-गाजे के साथ पूरे शहर में रैली निकाली जा रही है। छोटे बच्च से लेकर युवक, महिलाए व पुरूष विशेष पोषाक पहने हुए हैं। सभी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रैली में बस्तर संभाग से लेकर पूरे प्रदेशभर के आदिवासी पहुंचे हैं। रैली के माध्यम से अपने प्रकृति देवी-देवताओं को नमन कर रहे हैं। आदिवासी सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे। एसपी पारुल माथुर ने यातायात व्यवस्था बनाने के लिए ट्रैफिक एएसपी रोहित कुमार बघेल को निर्देश दिए हैं।
एक दिन पहले ही ट्रैफिक पुलिस ने रोड मैप तैयार कर ली है। जिस मार्ग से रैली निकाली जाएगी। वहां से रास्ता डायवर्ट किया गया है। सुरक्षा को व्यवस्था को देखते हुए भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने निर्देश दिए हैं। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस के जवान तैनात हैं। सुबह से पेट्रोलिंग टीम गश्त कर रही है। रायपुर रोड से लेकर लालखदान, गुरुनानक चौक, मोपका चौक, तुर्काडीह, सकरी बाइपास रोड से भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया है।