Weather Alerts : आज छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में भारी वर्षा के आसार

रायपुर, 09 अगस्त 2022/  प्रदेश में मानसून द्रोणिका का प्रभाव है, साथ ही बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बन रहा है। इसके चलते मंगलवार को रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में भारी वर्षा के आसार हैं। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अति भारी वर्षा हो सकती है। आगामी कुछ दिनोें तक प्रदेश में लगातार वर्षा की संभावना है।

रविवार रात को हुई वर्षा के बाद सोमवार को सुबह से रायपुर सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। साथ ही उमस में बढ़ गई। शाम को मौसम का मिजाज बदला और काले बादल छाने के साथ वर्षा हुई जिससे उमस से राहत मिली। रुक-रुक कर हुई हल्की वर्षा के चलते मौसम में ठंडकता आ गई। दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में अति भारी वर्षा हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अब प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है।

इन क्षेत्रों में हुई वर्षा

कटेकल्याण मेें 36 सेेंटीमीटर, बास्तनार, बीजापुर मेें 20-20 सेमी, छिंदगढ़ मेें 18 सेमी, पखांजूर मेें 15 सेमी, गंगालूर मेें 13 सेमी, लोहांडीगुड़ा मेें 12 सेमी, जगदलपुर और कुटरु मेें 10-10 सेमी, दुर्ग, बारसूर, बलरामपुर मेें आठा-आठ सेमी वर्षा हुई। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।

यह बन रहा सिस्टम

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका के साथ एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। यह प्रबल होकर अवदाब के रूप में बदल सकता है। इसके प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा और कुछ क्षेत्रों में अति भारी वर्षा हो सकती है।