• breaking
  • Chhattisgarh
  • विश्व आदिवासी दिवस : CM बघेल ने कहा – आदिवासी समाज की जो भी जरूरत होगी पूरा करेंगे, राज्य में पेसा कानून का होगा क्रियान्वयन

विश्व आदिवासी दिवस : CM बघेल ने कहा – आदिवासी समाज की जो भी जरूरत होगी पूरा करेंगे, राज्य में पेसा कानून का होगा क्रियान्वयन

2 years ago
91

CM Baghel congratulated Tribal Day said Government is taking all possible  initiatives for development | CM बघेल ने दी आदिवासी दिवस की बधाई, बताया इस  वजह से भाग्यशाली हैं छत्तीसगढ़ के लोग |

रायपुर, 09 अगस्त 2022/ दीनदयाल उपाध्याय सभागार में विश्व आदिवासी दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने कहा, नई राजधानी में 25 एकड़ में आदिवासी संग्रहालय बन रहा है. आजादी की लड़ाई में आदिवसियों की अहम भूमिका रही है. आदिवासियों की भाषा-संस्कृति को संरक्षित कर रहे हैं. आदिवासी समाज के लिए कोई कमी नहीं करेंगे, जो भी जरूरत होगी सब पूरा करेंगे. पेसा कानून का राजपत्र में प्रकाशन हो चुका है. अब राज्य इसका में क्रियान्वयन में होगा. ग्राम सभा में 50 प्रतिशत आदिवासी होंगे, महिलाओं को भी आधी जिम्मेदारी मिलेगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस के दिन छुट्टी घोषित किया. 5 लाख पट्टा वितरित किए गए. 15 लाख हेक्टेयर जमीन सामुदायिक अधिकार के तहत दिए गए. 65 प्रकार के लघुवनोप की खरीदी जारी है. आर्थिक सुधार आदिवासियों में हुआ है. स्वास्थ्य के दिशा में भी सुधार हुआ है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, मलेरिया अभियान से 65 प्रतिशत की कमी मलेरिया बीमारी में आई है. नक्सली क्षेत्रों में 300 स्कूलों की शुरुआत की गई है. जहां शिक्षक नहीं वहां शिक्षकों की नियुक्ति होगी. कार्यक्रम में मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, विधायक बृहमोहन अग्रवाल, सत्यनारायण शर्मा भी शामिल हुए.

Social Share

Advertisement