• breaking
  • Chhattisgarh
  • केंद्रीय एजेंसियों पर भूपेश बघेल बोले – गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे ED, IT और CBI

केंद्रीय एजेंसियों पर भूपेश बघेल बोले – गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे ED, IT और CBI

2 years ago
116

Bhupesh Baghel risk of going to chair of Chhattisgarh CM averted made an observer of UP elections-छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल को 'बड़ी जिम्मेदारी', कांग्रेस ने बनाया 'यूपी चुनाव का ...

रायपुर, 01 अगस्त 2022/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का सीधा आरोप लगाया है। रायपुर में उन्हाेंने कहा, ED, IT और CBI गैर भाजपा शासित राजयों में सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, एजेंसियां छापा डाले तो कोई बात नहीं, लेकिन ये मेलाफाइड इंट्रेस्ट लेकर आती हैं और यह ज्यादा घातक है।

रायपुर हैलीपैड पर महाराष्ट्र में संजय राउत की गिरफ्तारी से जुड़े सवालाें पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, सीधी सी बात है, केंद्र सरकार के खिलाफ जो बोलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। सारे पूर्व उदाहरणों में यही है। ED के पिछले आठ साल का ट्रेक रिकॉर्ड निकालेंगे तो पता चलेगा कि केवल विपक्षियों को टारगेट किया गया है। ED जो है वह राजनीतिक उद्देश्य के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, जहां भाजपा शासित राज्य हैं, भाजपा के नेता हैं अथवा उससे जुड़े हुए संगठन हैं वहां वे कार्रवाई नहीं करते। केवल विपक्षियों को टारगेट किया गया है। उन्होंने कहा, अगर गलत हुआ है तो उसमें कार्रवाई होनी चाहिए।

हम इसका कोई बचाव नहीं करते, लेकिन केवल विरोधी दल के लोगों को टारगेट किया जाए, इसका हम विरोध करते हैं। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा, ED, IT औरCBI लगातार गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। उसका उदाहरण है कि झारखंड में किस प्रकार से हो रहा है। छत्तीसगढ़ के बारे में बोलता हूं तो भाजपा के लोग हंसी उड़ाते हैं। उनका उद्देश्य ही यही है। अगर वे छापा डालते हैं तो कोई बात नहीं है। लेकिन वे लोग कहते हैं कि उसका नाम लो। वो मेलाफाइड इंट्रेस्ट लेकर आते हैं वह ज्यादा घातक है।

Social Share

Advertisement