- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- CM हाउस में हरेली की धूम : मुख्यमंत्री ने परिवार सहित की गाय-तुलसी और कृषि यंत्रों की पूजा, गेड़ी-रइचुल पर भी चढ़े
CM हाउस में हरेली की धूम : मुख्यमंत्री ने परिवार सहित की गाय-तुलसी और कृषि यंत्रों की पूजा, गेड़ी-रइचुल पर भी चढ़े
रायपुर, 28 जुलाई 2022/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार को हरेली पर्व की धूम रही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और परिजनों के साथ गाय-तुलसी और कृषि यंत्रों की पूजा की। ग्राम देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया। बाद में उन्होंने पर्व की परंपरा के मुताबिक गेड़ी चढ़ी। परिवार और मंत्रिमंडल के साथियों के साथ घूमने वाले झूले (रइचुल) पर भी चढ़े।
पूरी तरह ग्रामीण परिवेश में सजे-धजे मुख्यमंत्री निवास में हरेली पर चारों ओर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा दिखाई दी। आयोजन में मौजूद लोगों ने छत्तीसगढ़ी लोक संगीत, लोक नृत्य, पारंपरिक गड़वा बाजा, राऊत नाचा, गेड़ी नृत्य, खेल, रइचुल और व्यजंनों का आनंद लिया। मुख्यमंत्री ने लोक नृत्य कलाकारों के साथ गेड़ी नृत्य कर उनका उत्साह बढ़ाया।
मुख्यमंत्री ने भौंरा में भी अपना हाथ आजमाया। उन्होंने अपनी बेटी के साथ रइचुल का भी आनंद लिया। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने भी रइचुल का लुत्फ उठाया।