- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ के विधायकों को अब प्रतिमाह मिलेगा 1 लाख 60 हजार रुपए, विधानसभा में वेतन वृद्धि विधेयक पारित
छत्तीसगढ़ के विधायकों को अब प्रतिमाह मिलेगा 1 लाख 60 हजार रुपए, विधानसभा में वेतन वृद्धि विधेयक पारित
2 years ago
153
0
रायपुर, 22 जुलाई 2022/ विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा की जा रही है। विधायको के वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी करने की घोषणा की गई है। पहले 95 हजार प्रतिमाह विधायकों को वेतन मिलता था। अब उसमें बढ़ोतरी कर 1.60 हजार प्रतिमाह कर दिया गया है। विधायको के चिकित्सा और टेलीफोन भत्ते में 5-5 हजार की वृद्धि की गई है। निर्वाचन क्षेत्र के भत्ते में भी 25-25 हजार की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई।