सिंगल यूज प्लास्टिक की खरीदी-बिक्री बंद करने रायपुर कलेक्टर ने संचालकों को दी चेतावनी, दुकानों और फैक्ट्रियों पर पड़ेंगे छापे

 

 

रायपुर, 20 जुलाई 2022/ सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) पर जिला प्रशासन ने दुकानदारों और फैक्ट्री संचालकों को चेतावनी दी है कि वे इसकी खरीदी-बिक्री बंद करें। छापे पड़ेंगे और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। कलेक्ट्रोरेट परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने अधिकारियों को कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग तत्काल बंद किया जाए। उन दुकानों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जहां रखी गई है।

बैठक में जनचौपाल के माध्यम से मिले आवेदनों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा गई कार्रवाई और समाधान के बारे में पूछा। उन्होंने सभी अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का गंभीरता से यथासंभंव समाधान करने के निर्देश दिए। राशन कार्ड बनाने, जाति- निवास प्रमाण पत्र बनाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशनों की मंजूरी के प्रकरण प्राथमिकता से पात्रता अनुसार निराकृत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

खदानों पर कार्रवाई रहेगी जारी

कलेक्टर ने भू-राजस्व रिकार्ड में परिवर्तन, अवैध प्लाटिंग, अवैध कब्जा आदि शिकायतों पर नियमानुसार तत्काल कार्रवाई करने को कहा। मुरुम और अन्य अवैध उत्खनन को रोकने के लिए अवैध रूप से संचालित खदानों पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बाजार में लाउड स्पीकर से करेंगे जागरूक

एसयूपी के प्रतिबंध को लेकर लाउड स्पीकर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। लोगों में यह जागरूकता फैलाई जाएगी कि वे कपड़े के थैले का उपयोग करें। साथ ही बाजार में संघन जांच-पड़ताल की जाएगी।

अभी भी बाजारों में लाखों का स्टाक

बाजार सूत्रों के मुताबिक प्रमुख बाजारों में अभी भी लाखों का स्टाक जाम है। प्रतिबंधित प्लास्टिक बाजार में बेचने पर सख्त मनाही है, लेकिन अभी भी चोरी-छिपे खरीदी-बिक्री की जा रही है। राजधानी के बंजारी रोड बाजार, शारदा चौक बाजार, गोलबाजार में इसका कारोबार फल-फूल रहा है। इस मामले में निगम अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठने लगा है कि प्रतिबंध के बावजूद फल दुकान, होटल, सब्जी वालों के पास प्रतिबंधित प्लास्टिक कहां से आ रही है।