• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में कल कृषि योजनाओं से जुड़ी शिकायताें के लिए FGR पोर्टल की लॉन्चिंग, केंद्र की योजना का यह पायलट प्रोजेक्ट

छत्तीसगढ़ में कल कृषि योजनाओं से जुड़ी शिकायताें के लिए FGR पोर्टल की लॉन्चिंग, केंद्र की योजना का यह पायलट प्रोजेक्ट

2 years ago
117

कृषि मंत्रालय करेगा एफजीआर पोर्टल का शुभारंभ, पायलट प्रोजेक्ट के लिए छत्तीसगढ़ का चयन | Agriculture Ministry will launch FGR portal, Chhattisgarh will be selected for pilot project ...

 

रायपुर, 20 जुलाई 2022/   केन्द्रीय कृषि मंत्रालय किसानों की शिकायतों की सुनवाई के लिए छत्तीसगढ़ में FGR पोर्टल लॉन्च करने जा रहा है। एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 21 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसे लॉन्च किया जाएगा। केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने कृषि उत्पादन आयुक्त को कृषि अधिकारियों सहित किसान प्रतिनिधियों, किसानों एवं पंचायतों के पदाधिकारियों की ऑनलाईन भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है।

अधिकारियों ने बताया, केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा देश भर के किसानों की खेती-किसानी संबंधी विशेषकर फसल बीमा से संबंधित शिकायतों के निदान के लिए किसान शिकायत निवारण पोर्टल (FGR) तैयार किया गया है। इस पोर्टल को फिलहाल केन्द्र सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में छत्तीसगढ़ में लागू किया जा रहा है। जिसके परिणाम को देखते हुए बाद में पूरे देश में लागू किया जाएगा।

कहा जा रहा है, केंद्र सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के लिए छत्तीसगढ़ का चयन प्रधानमंत्री फसल बीमा के क्रियान्वयन में प्रदेश की बेहतर परफॉरमेंस और बीमा दावा राशि के भुगतान में देश का अग्रणी राज्य होने की वजह से किया गया। कृषि मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों के पंजीयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सहित राजीव गांधी न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना आदि के लिए तैयार किए गए एकीकृत किसान पोर्टल के उल्लेखनीय परिणामों को देखते हुए FGR के बीटा वर्जन की शुरूआत छत्तीसगढ़ से करने जा रहा है।

शिकायतों की सुनवाई आसान होगी

FGR पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी खेती-किसानी विशेषकर फसल बीमा से संबंधित समस्याओं का निदान प्राप्त कर सकेंगे। किसानों द्वारा टेलीफोन अथवा मोबाइल के माध्यम से बताई गई समस्याएं एवं शिकायतों इस पोर्टल में ऑनलाईन दर्ज किया जाएगा। उन शिकायतों के निपटारे की सूचना उन्हें ऑनलाईन ही मिलेगी।

Social Share

Advertisement