- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- जीएसटी की समीक्षा के लिए 26 जुलाई से शुरू होगा कैट का राष्ट्रीय आंदोलन
जीएसटी की समीक्षा के लिए 26 जुलाई से शुरू होगा कैट का राष्ट्रीय आंदोलन
रायपुर, 19 जुलाई 2022/ कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने जीएसटी की समीक्षा कर नया जीएसटी कानून और नियम बनाने की मांग को लेकर आगामी 26 जुलाई से देशव्यापी आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है। इसकी शुरुआत 26 जुलाई से भोपाल से होगी। उस दिन भोपाल में सभी प्रमुख व्यापारी नेता इकट्ठे होंगे।
कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने बिना ब्रांड वाले खाद्यान्न् तथा अन्य उत्पादों पर जीएसटी लगाने पर स्पष्टीकरण जारी किया है। इसमें कहा गया है कि यह टैक्स केवल 25 किलो तक की पैकिंग पर लगेगा, ऊपर पर नहीं। इससे थोक विक्रेता जीएसटी से बाहर हो जाएंगे, जो बड़ी राहत होगी। वहीं, जो व्यापारी इस टैक्स के दायरे में आएंगे उन्हें उनके द्वारा दिए टैक्स का इनपुट क्रेडिट मिलेगा। लेकिन जनता को सामग्रियां महंगी पड़ेंगी।
उन्होंने कहा कि तरल खाद्यान्न, पैक्ड दही, लस्सी, बटर मिल्क होंगे महंगे, क्योंकि इन वस्तुओं पर अब पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जो पहले नहीं था। चेक बुक जारी करने पर बैंकों द्वारा लिए जाने वाले शुल्क पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में 5000 रुपये (गैर आइसीयू) से अधिक किराया वाले कमरों पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा। होटलों के 1000 रुपये प्रति दिन से कम किराया वाले रूम पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जो अब तक नहीं था।