• breaking
  • Chhattisgarh
  • CGBSE: बेहतर परिणाम के लिए 10वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए इस बार होगा विशेष मूल्यांकन

CGBSE: बेहतर परिणाम के लिए 10वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए इस बार होगा विशेष मूल्यांकन

2 years ago
110
Chhattisgarh Board 10th exam 2021 postponed due to corona and lockdown | CG Board Exam 2021: भूपेश बघेल सरकार ने बोर्ड परीक्षा को लेकर लिया बड़ा फैसला, 10वीं परीक्षा स्थगित | Patrika News

 

रायपुर, 15 जुलाई 2022/ परीक्षा सत्र 2022 में इस वर्ष रायपुर में शासकीय स्कूलों के कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष साप्ताहिक मूल्यांकन का आयोजन किया जाना है। इसमें कुल 10 प्रश्न होंगे, जिनमें सभी विषयों से दो-दो या एक प्रश्न रखे जाएंगे, ताकि सभी विषयों का एक साथ मूल्यांकन हो सके। 10वीं के परीक्षा परिणाम आशा अनुरूप नहीं रहे हैं, इसलिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में बेहतर परिणाम लाने के लिए विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा। यह बात डीईओ (जिला शिक्षा अधिकारी) एएन बंजारा ने प्राचार्य और स्कूल समन्वयकों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जिले में कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक माह के प्रथम, द्वितीय और तृतीय शनिवार को साप्ताहिक मूल्यांकन आयोजित किया जाए।

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि राज्य शासन की ओर निर्धारित कार्यक्रमों को स्कूलों में कराना सुनिश्चत करें। इसके लिए प्राचार्य अपने स्कूल में शिक्षकों को जिम्मेदारी भी सौंप सकते हैं। टाइम टेबल के अनुसार सभी तरह की गतिविधियां कराना सुनिश्चित करें। डीईओ ने कहा कि इन गतिविधियों को नहीं कराने पर कोई लापरवाही होने पर प्राचार्य और स्कूल समन्वयकों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

प्रार्थना के लिए दिशा निर्देश जारी

स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रार्थना सभा के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार विद्यार्थियों द्वारा प्रार्थना सभा की शुरुआत राज्यगीत से की जाएगी। प्रार्थना सभा में राज्यगीत के लिए एक मिनट 15 सेकेंड, शपथ के लिए एक मिनट, प्रेरणा गीत के लिए 2 मिनट, समाचार पत्र वाचन के लिए 5 मिनट, नैतिक व प्रेरक कहानी के लिए 5 मिनट और राष्ट्रगान के लिए 52 सेकेंड का समय निर्धारित किया गया है। प्रार्थना सभा का आयोजन निर्धारित समयावधि में शाला की उच्चतम कक्षा में अध्ययन करने वाले उन पांच विद्यार्थियों द्वारा कराया जाए, जिन्होंने मासिक आकलन अपनी कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसी आधार पर प्रतिमाह प्रार्थना सभा के आयोजन के लिए विद्यार्थियों का चयन किया जाए।

हर शनिवार को विद्यार्थियों का लें टेस्ट

डीईओ बंजारा ने हर शनिवार को विद्यार्थियों का टेस्ट लेने के निर्देश दिए। शनिवार को प्रार्थना के बाद अलग-अलग कालखंड में योग एवं व्यायाम, एक दूसरे से सीखना समूह अधिगम, क्रीड़ा एवं पुस्तकालय, एक दूसरे से सीखना एवं समूह कार्यक्रम, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधि कराने के निर्देश दिए।

 

 

Social Share

Advertisement