• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में 4.3 तीव्रता का भूकंप:​​​​​​​बैकुंठपुर और सोनहत में लगे झटके

छत्तीसगढ़ में 4.3 तीव्रता का भूकंप:​​​​​​​बैकुंठपुर और सोनहत में लगे झटके

2 years ago
145

छत्तीसगढ़ में भूकंपः यहां कांपी धरती, महसूस किए गए झटके... रिक्टर स्केल पर  4.3 की तीव्रता... | Earthquake in Chhattisgarh: Earth trembled here,  tremors felt... magnitude of 4.3 on ...

 

 

कोरिया/​​​​​​​अंबिकापुर, 11 जुलाई 2022/  छत्तीसगढ़ के कोरिया में सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी क्षमता 4.3 थी। भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर से पश्चिम-उत्तर दिशा में 16 किमी दूर और जमीन से 10 किमी अंदर बताया जा रहा है। महज दो सेकेंड के लिए झटका महसूस हुआ। शुरुआत में लोग समझ ही नहीं पाए। हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर अभी नहीं है। चार माह पहले भी अंबिकापुर में झटके महसूस किए गए थे।

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 8.10 बजे अंबिकापुर संभाग में बैकुंठपुर के छिंदडांड और सोनहत के कटगोरी इलाके में झटके महसूस किए गए। लोगों को लगा कि माइंस में ब्लास्ट के चलते झटका लगा है। हालांकि इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा। कुछ लोग जरूर घबरा कर घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, हल्के से उच्च तीव्रता श्रेणी का भूकंप था। इस श्रेणी के भूकंप से आंशिक क्षति का अंदेशा रहता है।

Social Share

Advertisement