- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- अगले आदेश तक अमरनाथ यात्रा स्थगित, पवित्र गुफा के ऊपरी इलाके में फंटा था बादल
अगले आदेश तक अमरनाथ यात्रा स्थगित, पवित्र गुफा के ऊपरी इलाके में फंटा था बादल
जम्मू कश्मीर, 09 जुलाई 2022/ श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने से 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। प्रशासन ने फिलहाल अगले आदेश तक के लिए यात्रा रोक दी है। ये हादसा शुक्रवार की शाम 05.25 के आसपास हुआ, जब पवित्र गुफा के ऊपरी इलाके में बादल फटने से वहां बहने वाली एक नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इस सैलाब में 2 लंगर और कई टेंट बह गये। जानकारी मिलते ही NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। सेना की निगरानी में राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है और घायलों को हेलिकॉप्टर से अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है।
#WATCH | J&K: Massive amount of water flowing turbulently after a cloud burst occurred in the lower reaches of Amarnath cave. Rescue operation is underway at the site pic.twitter.com/w97pPU0c6k
— ANI (@ANI) July 8, 2022
मौके पर स्थानीय प्रशासन समेत ITBP की टीम भी मौजूद है और राहत एवं बचाव का काम जारी है। वहां बारिश थम गई है, लेकिन अंधेरा होने की वजह से बचाव एवं राहत कार्य में परेशानी बढ़ गई है। फिलहाल यात्रा को रोक दिया गया है और श्रद्धालुओं को वापस पंचतरणी की ओर भेजा जा रहा है। इस हादसे पर पीएम मोदी ने अफसोस जताया है और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बातचीत कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। पीएम ने भरोसा दिलाया कि श्रद्धालुओं को सभी संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
Prime Minister Narendra Modi expresses anguish about the #cloudburst near Amarnath cave in J&K; tweeted, "Spoke to J&K LG Manoj Sinha and took stock of the situation. Rescue and relief operations are underway. All possible assistance is being provided to the affected." pic.twitter.com/K5spo8jV8o
— ANI (@ANI) July 8, 2022
हेल्पलाइन नंबर जारी
लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ और अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। यहां फोन कर आप जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
NDRF Helpline : 011-23438252 / 011-23438253
Kashmir Divisional Helpline : 0194-2496240
Shrine Board Helpline : 0194-2313149