दसवीं में थर्ड डिवीजन पास, फिर भी यूपीएससी परीक्षा में किया टाप, टि्वटर पर मार्कशीट पोस्‍ट कर आइएएस अफसर ने कही ये बात

 

 

रायपुर, 08 जुलाई 2022/ छत्तीसगढ़ बैच के आइएएस अधिकारी अवनीश शरण आए दिन इंटरनेट मीडिया में अपने पोस्‍ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर अपने पोस्‍ट को लेकर आइएएस अधिकारी अवनीश शरण चर्चा में हैं। दरअसल, आइएएस अधिकारी ने अपनी 10वीं की मार्क्‍सशीट को टि्वटर पर पोस्‍ट की है। अवनीश शरण की 10वीं की मार्क्‍सशीट टि्वटर पर पोस्‍ट होते ही कुछ ही घंटों में 31 हजार से अधिक लाइक मिले हैं। जबकि तीन हजार दो सौ सैतालीस लोगों ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया है और 16 सौ से अधिक लोगों ने इस पोस्‍ट पर कमेंट किया है। तो आइए जानते हैं ऐसा क्‍या है अवनीश शरण की 10वीं की मार्क्‍सशीट में जो लोगों को इतना पसंद आ रहा है।

दरअसल, 2009 बैच के आइएएस अधिकारी अवनीश शरण ने 10वीं की परीक्षा थर्ड डिवीजन से पास की है। मार्कशीट के मुताबिक अवनीश शरण को 700 में सिर्फ 314 अंक मिले हैं। इसके बाद भी उन्‍होंने हार नहीं मानी और यूपीएससी की परीक्षा में 77वीं हासिल की। अवनीश शरण के पोस्‍ट को इतने लाइक मिलने की असली वजह यह है कि ज्‍यादातर युवा 10वीं, 12वीं या स्‍नातक में अच्‍छे अंक न ला पाने की वजह से कई प्रतिभागी हार मान लेते हैं और प्रतियोगी परीक्षा बीच में ही छोड़ देते हैं। लेकिन उन्‍होंने इस पोस्‍ट के जरिए युवाओं को प्रेरित किया और लगातार मेहनत करते रहने का संदेश दिया है।

वहीं आइएएस अफसर के इस पोस्ट से प्रेरित होकर एक यूजर ने उनके पोस्‍ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि सर आप विश्वास नहीं करेंगे, मुझे भी 314 अंक प्राप्त हुए थे, मगर मैंने अपनी यूपीएससी की तैयारी छोड़ दी, मगर आपकी 10वीं परीक्षा के अंक देखकर मैं काफी प्रभावित हुआ मैं फिर से तैयारी करूंगा।