- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- CM फिर से कोरिया के बैकुंठपुर पहुंचे : भूपेश बघेल पोंडी और पटना में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
CM फिर से कोरिया के बैकुंठपुर पहुंचे : भूपेश बघेल पोंडी और पटना में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
रायपुर, 03 जुलाई 2022/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को फिर से कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा में पहुंच गए हैं। पहला पड़ाव पोंडी गांव है। मुख्यमंत्री ने यहां की देवगुड़ी में पहुंचकर पूजा-अर्चना की है। इसके बाद वे लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बैकुंठपुर विधानसभा के दो गांवों का दौरा कर लोगों से भेंट-मुलाकात करने वाले हैं। मुख्यमंत्री कोरिया के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में आदिवासी समाज के सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में जाएंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से दोपहर 12 बजे पोंडी गांव के लिए रवाना हुआ। बैकुंठपुर विधानसभा का यह गांव खडगवां ब्लॉक में आता है। रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, आज बैकुंठपुर में रहुंगा। यह सरगुजा संभाग की आखिरी विधानसभा है। बस्तर की विधानसभाओं का दौरा पहले ही पूरा हो चुका है। कल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जाउंगा। वहां पहुंच गया तो अमरकंटक में दर्शन करने भी जाउंगा। उसके बाद मैदानी जिलाें रायगढ़-बिलासपुर आदि का दौरा शुरू होगा।
मुख्यमंत्री बैकुंठपुर के पोंडी में भेंट-मुलाकात की चौपाल लगाने के बाद पटना जाएंगे। यह गांव बैकुंठपुर ब्लॉक में स्थित है। यहां स्थानीय योजनाओं-कार्यक्रमाें के निरीक्षण और समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कर लोगों से बातचीत करेंगे। चौपाल के बाद मुख्यमंत्री कार से ही पटना से बैकुंठपुर लौटेंगे। शाम को उन्हें बैकुंठपुर के मानस भवन में आदिवासी समाज सम्मेलन में शामिल होना है। रात में वे विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री रात में भी बैकुंठपुर में ही रुकने वाले हैं।
बैंक और स्वामी आत्मानंद स्कूलों की सबसे अधिक मांग
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया, बस्तर संभाग के दौरे में सबसे अधिक मांग बैंक की आई थी। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल, सड़क, पुल-पुलिया की भी मांग आई। सरगुजा संभाग में भी कमोबेस वही स्थिति थी। जो सड़क, पुल-पुलिया नहीं बन पाए हैं उसकी और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलने की मांग अधिक रही। बैंक खोलने की मांग भी अधिक रही।
पिछली सरकार की तुलना में बदलाव का दावा
मुख्यमंत्री ने कहा, पिछली सरकार की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से बेहतर स्थिति देखने को मिल रही है। किसानों, मजदूरों की आय बढ़ी है। महिलाएं आत्मनिर्भर हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, उन्हें सबसे अधिक खुशी यह देखकर मिलती है कि महिलाएं स्वावलंबन की ओर आगे बढ़ रही हैं। उनके चेहरे पर जो आत्मविश्वास दिखाई पड़ता है वह बड़ी विशेषता है।
अब तक 24 विधानसभा में जा चुके
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश भर के दौरे की शुरुआत 4 मई से की है। इसमें अब तक वे 12 जिलों में 24 विधानसभा क्षेत्रों में जा चुके हैं। इनमें सरगुजा संभाग की सामरी, रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव, प्रेमनगर, लुंड्रा, सीतापुर, पत्थलगांव, कुनकुरी और जशपुर, भरतपुर-सोनहत, मनेंद्रगढ़ विधानसभा शामिल है। वहीं बस्तर संभाग की कोंटा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाडा, चित्रकूट, जगदलपुर, बस्तर, कोंडागांव, केशकाल, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और कांकेर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा भी हो चुका है।