- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कोरिया का जनकपुर गांव बनेगा नगर पंचायत : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा, रामदहा को पर्यटन केंद्र के रूप में किया जाएगा विकसित
कोरिया का जनकपुर गांव बनेगा नगर पंचायत : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा, रामदहा को पर्यटन केंद्र के रूप में किया जाएगा विकसित
रायपुर, 28 जून 2022/ भेंट-मुलाकात के लिए कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणाएं की हैं। बहरासी गांव की चौपाल में मुख्यमंत्री ने जनकपुर गांव को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की। उन्होंने वहां रामदहा को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने की भी घोषणा की है। रामदहा में बहुत ही सुंदर वॉटरफॉल है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब जल्द ही रामदहा में पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब बहरासी से निकलकर रामगढ़ पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे रायपुर से रवाना हुए थे। रायपुर में पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा, सरगुजा संभाग में सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर और जशपुर जिला कंपलीट हो गया है। अब कोरिया जिला ही बचा है। वहां जा रहा हूं। इस बीच एक दिन के लिए रायपुर आना है क्योंकि रथयात्रा है। एक जुलाई को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भी आएंगे। उनकी विधायकों के साथ मुलाकात होनी है। फिर 3 जुलाई को कोरिया जिले की एक विधानसभा सीट और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को कंपलीट करेंगे। कहा, इस भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में बहुत सी योजनाओं की लोगों को जानकारी मिल रही है। वहीं जनता की परेशानी है उसके बारे में भी हम लोग निर्णय लेते हैं।
बहरासी में यह घोषणा भी हुई
विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में देवगुड़ी के निर्माण के लिए पांच-पांच लाख रुपए की स्वीकृति।
बहरासी हायर सेकंडरी स्कूल का नया भवन बनेगा।
जनकपुर -कोटाडोल सड़क के प्रभावितों के मुआवजे के लिए तीन करोड़ रुपए की घोषणा।
माड़ीसराई में विद्युत उपकेंद्र बनेगा।
क्षेत्र के बिजलीविहीन 26 गांवों में बिजली पहुंचाई जाएगी।
केल्हारी में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी।
केल्हारी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जाएगा।
कुवांरपुर और नागपुर को उपतहसील का दर्जा दिया जाएगा।
अब रामगढ़ में लगी चौपाल
मुख्यमंत्री सोनहत विकासखंड के रामगढ़ पहुंच गए हैं। वहां भेंट-मुलाकात के पश्चात हेलीकॉप्टर से ही 4.15 बजे विकासखंड सोनहत के ही ग्राम रजौली पहुंचेंगे। रजौली में भेंट-मुलाकात पश्चात शाम 5.40 बजे हेलीकॉप्टर से बैकुंठपुर पहुंचेंगे। वे इंदिरा पार्क में शाम 6 बजे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और 7.30 बजे से विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल 28 जून को रात्रि विश्राम बैकुंठपुर में ही करेंगे।