- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- इस गांव तक सड़क बनी ही नहीं, ग्रामीणों ने सरपंच चुनने से किया इनकार, विधानसभा-लोकसभा चुनाव में भी बहिष्कार जारी रखने ऐलान
इस गांव तक सड़क बनी ही नहीं, ग्रामीणों ने सरपंच चुनने से किया इनकार, विधानसभा-लोकसभा चुनाव में भी बहिष्कार जारी रखने ऐलान
जांजगीर-चांपा, 28 जून 2022/ छत्तीसगढ़ में आज पंचायत उप चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ ब्लाक के एक गांव में पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से अभी तक गांव तक पहुंचने के लिए सड़क बनी ही नहीं है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने आगे से विधानसभा और लोकसभा चुनाव के भी बहिष्कार का ऐलान किया है। सूचना मिलने पर पहुंचे तहसीलदार ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल ग्रामीण मानते नहीं दिख रहे हैं। हालांकि अलग जिला बनने के बाद से जांजगीर जिले में काफी विकास के काम हुए हैं। लेकिन कुछ अंदरूनी गांवों तक आज भी विकास की किरण नहीं पहुंची है। ऐसा ही एक गांव है रीवापार। यह पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत खोखरी का आश्रित गांव है। यहां सरपंच पद के लिए मतदान होना है। शासकीय प्राथमिक शाला में मतदान के लिए बूथ बनाया गया है। लेकिन सुबह से कोई मतदान करने नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का आरोप है कि आजादी के 75 साल बीत गए, लेकिन उनके गांव में अब तक पक्की सड़क नहीं बनी। वो इसके लिए सैकड़ों बार शासन-प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, पर समस्या हर बार अनसुनी कर दी गई।
हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं बनी
सड़क गांव वाले सड़क के लिए किस हद तक मोहताज हैं इस बात का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि मामला हाईकोर्ट तक जा पहुंचा था। रोशन कुमार सिंह ने अधिवक्ता सुमित सिंह के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका लगाई। साल 2019 में हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा था कि पामगढ़ क्षेत्र के स्टेट हाईवे से महज 4 किलोमीटर दूर बसा ग्राम रीवापार आजादी के बाद से पहुंच विहीन है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लागू होने के बाद भी गांव के लिए सड़क का निर्माण नहीं किया गया। हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन को गांव के लिए पहुंच मार्ग बनाने का आदेश दिया था। रीवापार गांव में 600 मतदाता हैं। पंचायत उप चुनाव में यहां सरपंच पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। लेकिन वोट अब तक एक भी नहीं पड़ा है। ग्रामीण बूथ तक जाने को तैयार ही नहीं हैं। हाथों में पोस्टर लिख सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन भी कर रहे हैं।