• breaking
  • Chhattisgarh
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को विदेश यात्रा की नहीं मिली अनुमति : सिंगापुर, इंडोनेशिया और वियतनाम की यात्रा पर जाने वाले थे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को विदेश यात्रा की नहीं मिली अनुमति : सिंगापुर, इंडोनेशिया और वियतनाम की यात्रा पर जाने वाले थे

3 years ago
138

केंद्र से अनुमति नहीं मुख्यमंत्री बघेल का विदेश दौरा टला - No permission from the center Chief Minister Baghels foreign tour postponed

रायपुर, 20 जून 2022/   छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तीन देशों का दौरा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने उन्हें इन देशों में यात्रा की अनुमति नहीं दी। मुख्यमंत्री ने रविवार को खुद इसकी जानकारी दी। दौरा स्थगित होने के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंच गए हैं। सोमवार को कांग्रेस ने वहां राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय-ED में पेशी और सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन आयोजित किया है।

बताया गया कि इंडोनेशिया के बाली में 21 से 24 जून तक आयोजित एवीपीएन ग्लोबल कॉन्फ्रेंस-2022 में मुख्यमंत्री को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर आयोजित इस वैश्विक सम्मेलन को वह 22 जून को संबोधित करने वाले थे। अब उनको वहां जाने की अनुमति नहीं मिली है तो वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इंडोनेशिया से पहले मुख्यमंत्री सिंगापुर जाने वाले थे। इसके लिए वे 20 जून को दिल्ली से रवाना होते। सिंगापुर से इंडोनेशिया और फिर वियतनाम में उनकी योजना उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करने की थी।

एक सप्ताह की यात्रा के बाद मुख्यमंत्री को वापस लौटना था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इससे पहले 2020 में 11 से 21 फरवरी तक अमेरिका की यात्रा पर गए थे। उस दौरान कई शैक्षणिक-तकनीकी संस्थानों के साथ उनकी बातचीत हुई। विभिन्न कारोबारी संगठनों और उद्योगपतियों को उन्होंने छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भारत सरकार ने सिंगापुर होकर जाने की अनुमति नहीं दी। इसके अलावा ED और अग्निपथ योजना से देश भर में जो आग लगी है उसकी वजह से भी उनकी यात्रा स्थगित हुई है।

पिछले सप्ताह तीन दिनों तक दिल्ली में रहे थे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले सप्ताह तीन दिन तक दिल्ली में डेरा डालकर बैठे थे। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को ED ने 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था। 13, 14 और 15 जून को राहुल गांधी से पूछताछ हुई और कांग्रेस नेता उसके विरोध में दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देते रहे। प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने दो बार मुख्यमंत्री को डिटेन किया था।

कल भी बड़े प्रदर्शन की तैयारी, छत्तीसगढ़ से भी गए लोग

ED ने राहुल गांधी को साेमवार को पूछताछ के लिए फिर बुलाया है। इस बीच कांग्रेस केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में भी आंदोलित है। ऐसे में सोमवार को दिल्ली में बड़े प्रदर्शन की तैयारी है। छत्तीसगढ़ से भी सैकड़ो कांग्रेस नेता रविवार को ही दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। मुख्यमंत्री भी दिल्ली पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति तय करेंगे।

Social Share

Advertisement