- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ मॉडल का प्रदर्शन : मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया प्रस्तुतिकरण
छत्तीसगढ़ मॉडल का प्रदर्शन : मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया प्रस्तुतिकरण
3 years ago
108
0
रायपुर, 17 जून 2022/ देश की राजधानी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ मॉडल के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने शिक्षा, कृषि और नगरीय विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल के बारे में विस्तार से बताया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ मॉडल की नीति आयोग ने भी सराहना की है।
सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, कलेक्टर दंतेवाड़ा दीपक सोनी, कलेक्टर गरियाबंद प्रभात मलिक भी मुख्य सचिव के साथ थे।