• breaking
  • Chhattisgarh
  • कानून व्यवस्था की समीक्षा : डीजीपी ने की समस्त आईजी और एसपी के साथ समीक्षा बैठक

कानून व्यवस्था की समीक्षा : डीजीपी ने की समस्त आईजी और एसपी के साथ समीक्षा बैठक

3 years ago
137

कानून व्यवस्था की समीक्षा : डीजीपी ने की समस्त आईजी और एसपी के साथ समीक्षा बैठक

 

 

रायपुर, 15 जून 2022/ प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा ने सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षक और एसपी के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की समीक्षा की।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गई समीक्षा के दौरान डीजीपी श्री जुनेजा ने सभी जिलों में संपत्ति संबंधी अपराध, शारीरिक अपराध, महिलाओं तथा बच्चों के विरूद्ध घटित अपराधों पर नियंत्रण की समीक्षा की और इन अपराधों पर नियंत्रण के लिए संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। डीजीपी ने सरकार की प्राथमिकता सूची में सम्मिलित चिटफंड कंपनियों के संचालकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही तथा निवेशकों की धन वापसी के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश में नशीली पदार्थों का कारोबार करने वाले अपराधियों और चोरी, नकबजनी, लूटपाट एवं चाकूबाजी की वारदातों में संलग्न अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति की भी जानकारी ली गई। प्रदेश में सामाजिक सद़भाव बनाये रखने हेतु सभी आवश्यक उपाय एवं कार्यवाही किये जाने बाबत निर्देश दिये। प्रदेश में अपराधियों एवं गुंडों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा सामाजिक अपराध, जूआ, सट्टा एवं अवैध शराब की बिक्री के विरूद्ध लघु अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Social Share

Advertisement