• breaking
  • Chhattisgarh
  • खाद की किल्लत पर मुख्यमंत्री का बयान : कहा – हमारे पास DAP की कमी है, लेकिन रासायनिक खाद पर हमारी निर्भरता कम हो रही

खाद की किल्लत पर मुख्यमंत्री का बयान : कहा – हमारे पास DAP की कमी है, लेकिन रासायनिक खाद पर हमारी निर्भरता कम हो रही

3 years ago
130
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- किसानों का भविष्य अच्छा नहीं है और ये देश के  पक्ष में नहीं; जल्द देशभर के किसान सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे | Bhupesh ...

 

रायपुर , 12 जून 2022/   प्रदेश भर में रासायनिक खाद की किल्लत के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है। पत्थलगांव में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, हमारे पास डीएपी खाद की कमी है, लेकिन हमारी निर्भरता रासायनिक खाद से कम हो रही है। अब हम खुद खाद बना रहे हैं। इसके बाद बघेल ने यहां 94 करोड़ रुपए के कामों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने बताया, गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर से स्व-सहायता समूह गोठानों में ही कंपोस्ट बना रहे हैं। इसका उपयोग खेतों में हो रहा है। एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत मिलने वाली इनपुट सब्सिडी आगे भी जारी रहेगी। इसकी वजह से केंद्र सरकार फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य जितना बढ़ाएगी छत्तीसगढ़ के किसानों को उतना अधिक लाभ होगा। जशपुर जिले में खराब सड़कों की बावत पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, जशपुर में सड़कों की दिक्कत है, इसे मैं मानता हूं। यहां ठेकेदार के कारण परेशानी हुई है। मुख्यमंत्री ने बताया, खरसिया से पत्थलगांव तक 91 किलाेमीटर लंबी सड़क को स्वीकृत किया गया है। इसपर 147 करोड़ रुपए की लागत आनी है। उन्होंने कहा, सिंचाई में हो रही समस्या को दूर करने और सिंचाई व्यवस्था को अधिक सुलभ बनाने के लिए मैने एनीकट निर्माण की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने बताया, पत्थलगांव में गाड़ियों के फिटनेस के लिए कैंप खुलेगा ताकि इस काम के लिए ट्रांसपोर्टरों को बार-बार जशपुर ना जाना पड़े।

जिले के अफसरों से भी की बात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को पत्थलगांव के विश्राम गृह में अधिकारियों से विभागीय कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा, जशपुर जिला प्राकृतिक रूप से बहुत अधिक सुंदर है। यहां कई चुनौतियां भी हैं, इसलिए काम करने की गुंजाइश अधिक है। सबको मिलकर काम भी करना है। बच्चों में कुपोषण और महिलाओं में एनीमिया को दूर करने के लिये योजनाएं संचालित है, जिसके बेहतर परिणाम देखने को मिले है। अधिकारी एनीमिया और कुपोषण दूर करने के चलाई जा रही योजनाओं का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन करें। मुख्यमंत्री ने लोगों की आय बढ़ाने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने आदिवासियों के देवस्थलों को विकसित करने को भी कहा है।

94 करोड़ रुपए के 156 कार्य का लोकार्पण और भूमिपूजन

मुख्यमंत्री बघेल ने पत्थलगांव और आसपास के इलाकों में कई विकास कार्यों की सौगात दी। कुल 94 करोड़ 35 लाख रुपए के कार्यों को समर्पित किया। इसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 5 कार्य, लोक निर्माण संभाग पत्थलगांव के 26 कार्य, कृषि विभाग के 3 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 2 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 2, जल संसाधन विभाग के 2, अक्षय ऊर्जा विभाग के 1, जिला योजना एंव सांख्यिकी विभाग 4, आदिम जाति कल्याण विभाग के 1, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जशपुर के 9, पुलिस विभाग के 1 कार्य का लोकार्पण शामिल है। इसी प्रकार भूमिपूजन के लिए लोक निर्माण संभाग पत्थलगांव 4 कार्य, क्रेडा विभाग के 2, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 90 कार्य तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के 4 कार्य शामिल है।

Social Share

Advertisement