• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM भूपेश की चौपाल में खुला सौगातों का पिटारा : बटईकेला में करोड़ों के विकासकार्यों को मंजूरी, 400 यूनिट तक बिजली का बिल होगा हाफ

CM भूपेश की चौपाल में खुला सौगातों का पिटारा : बटईकेला में करोड़ों के विकासकार्यों को मंजूरी, 400 यूनिट तक बिजली का बिल होगा हाफ

3 years ago
149
BJP नेता ने सौदा तय करके बनाए फर्जी दस्तावेज, 11 करोड़ की जमीन के 20 लाख  देकर गायब | Durg's BJP leader Nirbhay Jain forgery in farmer's land Raipur  Police is investigating - Dainik Bhaskar

 

रायपुर, 11 जून 2022/   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए शनिवार को पत्थलगांव विधानसभा के बटईकेला गांव पहुंच गए हैं। वहां उन्होंने स्थानीय शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद दौरे की शुरुआत की। चौपाल में पहुंचने पर आसपास के ग्रामीणों ने खजूर के फल और सरई के पत्तों से बनी माला से मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

भेंट मुलाकात कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा की। वहां रखी तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद स्थानीय लोगों से योजनाओं की जानकारी लेनी शुरू की। मुख्यमंत्री ने कहा, हमने सार्वभौम पीडीएस लागू किया है। 400 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ किया, इस योजना में साढ़े तीन साल में दो हजार करोड़ रुपए की सहायता दी है।

बटईकेला में इन सुविधाओं की घोषणा

प्रेमनगर में घुघरी नदी एवं महादेव मुड़ा में एनीकट निर्माण करने की घोषणा।

डोकड़ा ग्राम में 32 केवी का बिजली उपकेंद्र की स्थापना की घोषणा।

डोकड़ा ग्राम में स्टाफ आवास के निर्माण की घोषणा।

खुटेला ग्राम में ग्रामीणों की मांग पर नवीन स्कूूल भवन के निर्माण की घोषणा।

कांसाबेल ब्लॉक में इनडोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा।

बटईकेला में 25 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा।

महादेव डांड में पुलिस चौकी स्थापित करने की घोषणा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार दोपहर में रायपुर से पत्थलगांव के लिए रवाना हुए।

राशन कार्ड की शिकायत मिली

भेंट मुलाकात के दौरान प्रेमनगर मोहल्ला निवासी नारायण यादव ने मुख्यमंत्री को राशन कार्ड न बन पाने की समस्या बताई। नारायण ने बताया कि खाद्य अधिकारी के कहने पर उसने सरपंच के पास निवेदन किया था, उसने 18 राशनकार्ड निरस्त होने की शिकायत भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पता करके कार्रवाई होगी, आपका हक जरूर मिलेगा। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने गांव के पुराने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना से दौरे की शुरुआत की है।

पत्थलगांव रवाना हाेने से पहले रायपुर हेलिपैड पर प्रेस से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पहले उन्होंने सरगुजा से इसकी शुरुआत की थी। वहां सात विधानसभा हाे चुका है। उसके बाद बस्तर की 12 विधानसभाओं का दौरा हो चुका। आज वे पत्थलगांव विधानसभा के विभिन्न गांवों में जाएंगे। शासकीय योजनाओं की समीक्षा के साथ स्थानीय लोगों से बात भी करेंेगे। पत्थलगांव के दौरे से वे कल लौटेंगे। यहां से दिल्ली भी जाना है। मुख्यमंत्री ने बताया, इस गैप के बाद वे जशपुर जिले में फिर जाएंगे। उसके बाद एक गैप देकर कोरिया जिले की विधानसभाओं का दौरा शुरू होगा।

Social Share

Advertisement