• breaking
  • Chhattisgarh
  • सोनिया-राहुल को समन, सीएम बघेल बोले- बदले की भावना से काम कर रही केंद्र सरकार

सोनिया-राहुल को समन, सीएम बघेल बोले- बदले की भावना से काम कर रही केंद्र सरकार

3 years ago
122

कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाने वालों को बघेल ने दी नसीहत, कहा- दिक्कत न  नींव में है, न ढांचे में - Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel gave the advice  to those who

 

 

रायपुर, 02 जून 2022/ कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को समन मिलने पर छत्तीसगढ़ में सियासत गरम हो गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को केंद्र सरकार दुस्र्पयोग कर रही है, इससे कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है। वहीं, भाजपा ने सीएम बघेल के बयान पर कहा कि अगर सोनिया-राहुल ने कोई गड़बड़ी नहीं की तो ईडी को जवाब देने में डर क्यों लग रहा है।

ईडी के कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि झूठ जानता है कि वो सच को हरा नहीं सकता। कायर को भी पता है कि वह निडर को डरा नहीं सकता। सत्ता औव संवैधानिक संस्थाओं को राजनीतिक बदले का हथियार बनाना कायरता ही है। पूरा देश सोनिया और राहुल गांधी के साथ खड़ा है। सीएम ने यह टिप्पणी सत्य नहीं झुकेगा हैशटैग के साथ ट्वीट की।

Social Share

Advertisement