• breaking
  • Chhattisgarh
  • राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए हरियाणा और राजस्थान के MLA रिजॉर्ट में होंगे ‘कैद’

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए हरियाणा और राजस्थान के MLA रिजॉर्ट में होंगे ‘कैद’

3 years ago
120

Rajya Sabha Election 2022 in CG: छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की रिक्त हो रही दो सीटों के लिए नामांकन 31 मई तक - Nomination for two Rajya Sabha seats falling vacant in Chhattisgarh

 

 

रायपुर, 02 जून 2022/   राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग का खतरा टालने के लिए कांग्रेस हरियाणा के अपने विधायकों को रायपुर भेज रही है। कुछ देर में करीब 30 विधायकों और प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों का दल रायपुर पहुंच जाएगा। उन्हें नवा रायपुर क्षेत्र में एक होटल और एक रिसॉर्ट में ठहराने की व्यवस्था की गई है।

90 विधायकों वाली हरियाणा विधानसभा में राज्य सभा की 2 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस ने यहां से अजय माकन को टिकट दिया है। वहीं भाजपा ने कृष्णलाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है। कार्तिकेय को JJP और निर्दलीयों को समर्थन हासिल है।

हरियाणा में राज्यसभा में जीत के लिए 31 वोटों की जरूरत है। कांग्रेस के पास वहां 31 विधायक हैं, लेकिन कार्तिकेय शर्मा की दावेदारी ने पेंच फंसा दिया है। मुश्किल यह भी है कि कार्तिकेय के ससुर कुलदीप शर्मा भी कांग्रेस से विधायक हैं। खबर थी कि वे अजय माकन के खिलाफ अपने दामाद की लॉबिंग कर रहे थे। गुरुवार को केंद्रीय नेतृत्व ने सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया था। उसके बाद सभी लोगों को रायपुर रवाना किया जा रहा है। अभी तक इस दल में कुलदीप शर्मा के मौजूद होने की पुष्टि नहीं हो पाई है।

2016 में “पेन कांड’ कर चुके है ये विधायक
कांग्रेस को हरियाणा में इतिहास से डर लग रहा है। 2016 के राज्यसभा चुनाव में राज्यसभा की एक सीट थी। इंडियन नेशनल लोकदल और कांग्रेस ने यहां संयुक्त रूप से आरके आनंद को टिकट दिया था। भाजपा के समर्थन से सुभाष चंद्रा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे। उस समय कांग्रेस में भूपेंद्र हुड्‌डा का खेमा खुश नहीं था। चुनाव हुआ तो कांग्रेस के 16 विधायकों के वोट निरस्त हो गए। कारण- मतदान के लिए जो खास स्याही वाला पेन दिया गया था, उन विधायकों ने वोट देने के लिए उसका इस्तेमाल ही नहीं किया। परिणाम यह रहा कि सुभाष चंद्रा आसानी से राज्यसभा पहुंच गए।

Social Share

Advertisement