• breaking
  • Chhattisgarh
  • राज्‍यसभा चुनाव 2022: जेसीजेसी के हरिदास भारद्वाज का नामांकन रद, कांग्रेस के दोनों उम्‍मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

राज्‍यसभा चुनाव 2022: जेसीजेसी के हरिदास भारद्वाज का नामांकन रद, कांग्रेस के दोनों उम्‍मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

3 years ago
121

BJP Rajya Sabha Candidates From Uttar Pradesh Rmd Agrawal Zafar Islam  Sanjay Seth Dinesh Sharma | Rajya Sabha Election 2022: BJP ने यूपी में राज्यसभा  चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का

 

 

रायपुर, 01 जून 2022/  राज्यसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) के उम्मीदवार हरिदास भारद्वाज का नामांकन रद हो गया है। राज्यसभा के चुनाव अधिकारी ने नामांकन की स्‍क्रूटनी के बाद यह फैसला लिया है। हरिदास भारद्वाज द्वारा नौ विधायकों के दस्तखत प्रस्तावक-समर्थक के अनिवार्य शर्त पूरा नहीं करने पर उनका नामांकन कर दिया गया है। इसके साथ राजयसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के दोनों उम्‍मीदवार राजीव रंजन शुक्‍ला और रंजीत रंजन का निर्विरोध चुना जाना तय है।

भारद्वाज ने तीन विधायकों के समर्थन के साथ नामांकन दाखिल किया है। विधानसभा के सचिव और राज्यसभा के चुनाव अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि राज्यसभा का चुनाव लड़ने के लिए विधानसभा के कुल विधायकों के 10 प्रतिशत विधायकों को उम्मीदवार का प्रस्तावक-समर्थक होना चाहिए। छत्तीसगढ़ विधानसभा में 90 विधायक हैं। इस लिहाज से नौ विधायकों के दस्तखत प्रस्तावक-समर्थक के तौर पर होने पर ही नामांकन वैध होगा।

इस संबंध में जकांछ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का कहना है कि निर्दलीय उम्मीदवार के लिए 10 प्रतिशत प्रस्तावक-समर्थक होने चाहिए। अगर कोई उम्मीदवार किसी पार्टी से चुनाव लड़ता है, तो उसकी पार्टी के 10 फीसद विधायक प्रस्तावक-समर्थक होने चाहिए। जकांछ उम्मीदवार के पक्ष में तो पार्टी के पूरे विधायक समर्थन में हैं। विधानसभा सचिव शर्मा ने कहा कि प्रस्तावक और समर्थक की संख्या पूरी नहीं होने पर नामांकन रद हो सकता है। राज्यसभा उम्मीदवारों के नामांकन का परीक्षण एक जून को होगा। वहीं, अमित ने कहा कि अगर उनकी पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन रद होता है, तो वह सुप्रीम कोर्ट तक मामले को लेकर जाएंगे।

विधायक दल की बैठक में उम्मीदवारों का हुआ परिचय

राज्यसभा का नामांकन दाखिल करने से पहले मुख्यमंत्री निवास में दोनों उम्मीदवारों का परिचय कराया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई। कांग्रेस उम्मीदवार के लिए तीन सेट में नामांकन पत्र तैयार करके प्रस्तावकों और समर्थकों के हस्ताक्षर लिए गए। इसके बाद उम्मीदवारों के साथ सभी विधायक विधानसभा के लिए रवाना हुए। पंजाब के दौरे के कारण मंत्री टीएस सिंहदेव विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हो पाए।

 

Social Share

Advertisement