- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- Rajya Sabha Elections 2022 : राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने भरा नामांकन, दोनों का राज्यसभा में निर्विरोध चुना जाना तय
Rajya Sabha Elections 2022 : राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने भरा नामांकन, दोनों का राज्यसभा में निर्विरोध चुना जाना तय
रायपुर, 31 मई 2022/ कांग्रेस उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने नामांकन दाखिल किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तीन सेट में नामांकन दाखिल किया गया है 3:00 बजे तक नामांकन अगर किसी अन्य का नहीं आता है तो हमारे दोनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हितों को राज्यसभा में उठाने का काम दोनों सांसद करेंगे।
अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर केंद्रीय संगठन का चयन किया है। राज्यसभा उम्मीदवार राजीव शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की ढेरों संभावनाएं हैं केंद्र सरकार से जो अवरोध पैदा हो रहा है उसे दूर करने में मदद करेंगे. साथ ही छत्तीसगढ़ के स्थानीय मुद्दों को भी राज्यसभा में उठाएंगे।
कांग्रेस की राज्यसभा उम्मीदवार रंजीत रंजन ने नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है. वह छत्तीसगढ़ के मुद्दों को लगातार उठाते रहेंगी। कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व यह चाहता है कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बिहार में कांग्रेस मजबूत हो इसलिए उन्होंने मुझे राज्यसभा के लिए चुना है। यहां विकास और विकास में केंद्र सरकार की अड़चनें प्रमुख मुद्दा रहेंगी, जिससे हम सदन में मुखरता से उठाएंगे।
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए रंजीत ने कहा कि जिस तरह से देश में माहौल बनाया जा रहा है, उसे कांग्रेसी बदल सकती है। कांग्रेस इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। सदन में विपक्ष की हैसियत से हम जनता के सभी मुद्दों को उठाएंगे और सरकार से मजबूती से सवाल भी करेंगे। जनता के मूल मुद्दों से भटकाने का काम भाजपा सरकार कर रही है आज बेरोजगारी महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है। लेकिन, इस पर चर्चा करने पर केंद्र सरकार तैयार नहीं है।
जेसीसीजे से नामांकन दाखिल करने पहुंचे पूर्व केबिनेट मंत्री हरिदास भारद्वाज
जेसीसीजे से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने पूर्व केबिनेट मंत्री हरिदास भारद्वाज पहुंचे। उनके साथ
विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व विधायक अमित जोगी, विधायक रेणु जोगी पहुंची।
व्हील चेयर में पहुंची रेणु जोगी, दावेदार पहुंचे राज्यसभा के लिए नामांकन जमा करने