• breaking
  • Chhattisgarh
  • मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन 9 जून तक ED की हिरासत में

मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन 9 जून तक ED की हिरासत में

3 years ago
149

Satyendar Jain Arrested: मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन 9 जून तक ED की हिरासत में

 

 

नई दिल्ली, 31 मई 2022/  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज कोर्ट में पेश किया। मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा गया है। गौरतलब है कि सोमवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद जहां सियासी विवाद छिड़ गया है, वहीं ख्यात कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट कर सत्येंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल पर करारा निशाना साधा है। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा है कि “यह केस जब पहली बार आया था तो मैंने भरी PAC में सत्येंद्र जैन से जवाब मांग था। बौने ने उसे सपत्नीक मेरे सामने रोने-धोने के लिए बिठाया। मैंने कहा निजी संबंध अपनी जगह पर इसका जवाब दो, तो आजकल पंजाब का वसूली-प्रमुख बना नया “चिंटू” कागज फैलाकर बोला “ सर मैं CA हूं, कोई गड़बड़ नहीं है”।

ये है पूरा मामला

ईडी ने जिस मामले में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है, वह मनी लॉन्ड्रिंग का केस है। गौरतलब है कि सीबीआई ने 2017 में सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया था. इसमें सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया था। सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि प्रयास इंफो सोल्यूशंस, अकिंचन डेवलपर्स, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स और इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड को 4.63 करोड़ रुपए मिले। जांच में पता चला है कि इन कंपनियों ने मुखौटा कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपए मिलने का दावा किया। निदेशक या अधिक हिस्सेदारी के कारण इन कंपनियों पर सत्येंद्र जैन का अधिकार है।

सत्येंद्र जैन के पास इतना पैसा कहां आया, नहीं दे सके जवाब

ईडी ने बताया कि सत्येंद्र जैन ने सेल कंपनियों के जरिए काली कमाई की है। सत्येंद्र जैन ईडी के सामने अपनी आय का सोर्स नहीं बता पाए हैं। ईडी के मुताबिक इस पैसे का इस्तेमाल दिल्ली और उसके आसपास जमीन की खरीद के लिए लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए किया गया था। इस मामले में CBI ने सत्येंद्र जैन के साथ उनकी पत्नी और चार अन्य को भी आरोपी बनाया था। जांच एजेंसियों अभी तक कई बार सत्येंद्र जैन से पूछताछ कर चुकी है। सत्येंद्र जैन की कुर्क की गई अचल संपत्ति करीब 4.83 करोड़ रुपए बताई गई है।

Social Share

Advertisement