• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर में आज से खुल गया C-मार्ट : नेताजी सुभाष स्टेडियम में हुई स्टोर की शुरुआत

रायपुर में आज से खुल गया C-मार्ट : नेताजी सुभाष स्टेडियम में हुई स्टोर की शुरुआत

3 years ago
189

सुभाष स्टेडियम में बनाया गया है ये स्टोर।

 

रायपुर, 25 अप्रैल 2022/   रायपुर में पहला सी मार्ट स्टोर शुरू हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार की योजना है जिसके तहत प्रदेशभर में ऐसे स्टोर शुरू किए जा रहे हैं। इसमें स्थानीय स्तर पर तैयार किए जाने वाले प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने उन्हें बाजार देने के मकसद से शुरू किया गया है। सोमवार को रायपुर में ऐसे ही स्टोर का उद्घाटन किया गया।

नेता जी सुभाष स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में जिले का पहला सी-मार्ट स्टोर शुरू हो गया। नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे ने सी-मार्ट स्टोर का शुभारंभ किया। दोनों नेताओं ने स्टोर के पहले ग्राहक के रूप में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाए गए लगभग 50 हजार रूपये के हस्त शिल्प, हर्बल साबुन और स्थानीय खाद्य सामग्री की शॉपिंग की। सी- मार्ट स्टोर का संचालन भी पूरी तरह से स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा ही किया जा रहा है।

महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में सुराजी गांव योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित गौठानों में महिला स्व-सहायता समूहों को उनके हाथों से बनाए गए उत्पादों के लिए संगठित बाजार उपलब्ध कराने पूरे प्रदेश में सी-मार्ट स्टोर्स शुरू किए जा रहे है। इससे आर्थिक रूप से महिला समूहों को सक्षम बनाने में मदद मिलेगी।

सी-मार्ट स्टोर में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, माटी कला, हथकरघा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, वन-धन-संजीवनी, बैम्बू आर्ट, शबरी एम्पोरियम के उत्पादों को भी एक छत के नीचे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

ये मिलेगा रायपुर के सी मार्ट स्टोर में
नेताजी सुभाष स्टेडियम में शुरू हुए जिले के पहले सी-मार्ट स्टोर में महिला समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के हर्बल साबुन, आचार, मसाले, मुर्रा, दोना-पत्तल, काजु, विभिन्न प्रकार के शर्बत, देवभोग के डेयरी प्रोडक्ट, कोरिया की हर्बल चाय, लेमन ग्रास चाय, विभिन्न ऑइल से लेकर डिशवॉशर, टायलेट-फ्लोर क्लीनर, मशरूम पाउडर, शहद, तेल-गुड़ भी लोगों के लिए उपलब्ध है। इस सी-मार्ट से हैंडलूम पर बने गमछे और अन्य आकर्षक सूती कपडे़ भी खरीदे जा सकते है।

छत्तीसगढ़ के वनांचलों से एकत्र की गई अच्छी क्वालिटी की जड़ी-बूटियां और चूर्ण भी यहां उपलब्ध है। देसी चना, लाल चावल का पोहा, चावल का आटा से लेकर बेसन तिखुर और दुसरी स्थानीय खाद्य सामाग्रियां भी सी-मार्ट में मिल रही है। यह बेलमेटल, बांस क्राफ्ट, लौह-शिल्प के साथ छत्तीसगढ़ की हस्त-शिल्प की कलाकृतियां भी रखी गई हैं।

Social Share

Advertisement