- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- ट्रेनों के रद होने पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले- देश में ऊर्जा संकट इस वजह कैंसल हुई ट्रेनें
ट्रेनों के रद होने पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले- देश में ऊर्जा संकट इस वजह कैंसल हुई ट्रेनें
रायपुर, 24 अप्रैल 2022/ छत्तीसगढ़ में रेलवे की ओर से करीब दो दर्जन ट्रेनों के रद होने पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। सीएम बघेल ने ऊर्जा संकट को ट्रेनों के रद होने की मुख्य वजह बताया है। मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, मैंने आगाह किया था कि देश में ऊर्जा संकट आने वाला है। ट्रेनों के रद होने से यह स्थिति साफ दिखाई दे रही है। अगर ऊर्जा संकट नहीं होता तो पैसेंजर ट्रे्नें एक महीने के लिए रद नहीं होती। बतादें कि रेलवे ने 24 अप्रैल से 23 मई तक अलग-अलग तारीख तक 22 ट्रेनों का विभिन्न रूटों की ट्रेनों को रद कर दिया है।
हालांकि रेलवे प्रशासन का कहना है कि बिलासपुर जोन के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग स्टेशनों को चौथी लाइन से जोड़ने का निर्णय लिया है, इसके ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि पूरे जोन में परिचालन से संबंधित अपग्रेडेशन का काम किया जाएगा, इसलिए ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया गया है।
बतादें कि इससे पहले भी ट्रेनों के रद होने पर सीएम भूपेश बघेल ने रेलवे मंत्रालय को पत्र लिखकर परिचालन को बहाल करने की मांग की थी।
जानिए कौन-कौन सी ट्रेन रहेगी रद
– कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस कोरबा स्टेशन से 24 अप्रैल से 23 मई तक रद रहेगी।
– अमृतसर बिलासपुर एक्सप्रेस अमृतसर से 24 अप्रैल से 23 मई तक रद रहेगी।
– सिकंदराबाद रायपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस सिकंदराबाद से 25, 27, 29 अप्रैल 2, 4, 6,9 11,13,16,18, 20,23, 29 मई को रद रहेगी।
– रायपुर सिकंदराबाद त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रायपुर से 26,,28, 30 अप्रैल एवं 03, 05, 07,10,12,14, 17, 19, 21, 24 मई को रद रहेगी।
– भुनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर से 25 ,28 अप्रैल एवं 2,5 , 12, 16 19 ,23 मई को रद रहेगी।
– एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 27, 29 अप्रैल एवं 4 ,7, 11, 14, 18, 21, 25 मई को रद रहेगी।
– पुरी एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से 26 अप्रैल एवं 3, 10 17 मई को रद रहेगी।
– एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 28 अप्रैल एवं 5,12,19 मई को रद रहेगी।
– हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 29, 30 अप्रैल 6,7 ,13 14, 20, 21 मई को रद रहेगी।
– एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 01,02,08,09,15,16,22,23 मई को रद्द रहेगी।
– विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 01,3, 8, 10 15, 17, 22, 24 मई को रद रहेगी।
– एलटीटी विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 3,10, 17, 24 मई को रद रहेगी।
– बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 25 26 अप्रैल एवं 2, 3, 9, 10, 16, 17,23 मई को रद रहेगी।
– भगत की कोठी बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से 28 ,30 अप्रैल एवं 5,7, 12 , 14, 19, 21, 26 मई को रद रहेगी।
– बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 28, 30 अप्रैल एवं 05, 07, 12,14,19,21 मई को रद रहेगी।
– बीकानेर बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से दिनांक 1,3,8, 10, 15, 17 22, 24 मई को रद रहेगी।
– विशाखापट्टनम निजामुद्दीन पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 26 27 28 30 अप्रैल 01,3, 4, 5, 7, 8, 10 11, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 मई को रद रहेगी।
– निजामुद्दीन विशाखापट्टनम पंच साप्ताहिक एक्सप्रेस निजामुद्दीन से 28, 29, 30 अप्रैल एवं 2,3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 24 मई को रद रहेगी।
– गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद रहेगी।
– झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से 25 अप्रैल से 24 मई, 2022 तक रद रहेगी।
– रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 30 मई, 2022 तक रद रहेगी
– डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से 24 मई 2022 तक रद रहेगी।
– कोरबा अमृतसर रद रहने के कारण गाड़ी बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल 24 अप्रैल से 23 मई तक रद रहेगी।