• breaking
  • Chhattisgarh
  • राजस्व विभाग ने नए जिले “खैरागढ़-छुईखदान-गंडई” का नक्शा विधि विभाग को भेजा; यहां से मंजूरी मिलते ही आएगी शुरुआती अधिसूचना

राजस्व विभाग ने नए जिले “खैरागढ़-छुईखदान-गंडई” का नक्शा विधि विभाग को भेजा; यहां से मंजूरी मिलते ही आएगी शुरुआती अधिसूचना

3 years ago
217

Now instructions for 100 percent attendance in Chhattisgarh Ministry all  officers and employees will be on duty from tomorrow General Administration  Department has issued an order - छत्तीसगढ़ मंत्रालय में अब 100%

 

 

रायपुर, 18 अप्रैल 2022/    मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद प्रशासन ने प्रस्तावित “खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ जिले का खाका तैयार कर दिया है। राजनांदगांव जिले का बंटवारा कर नया जिला बनाने का प्रस्ताव और नक्शा अब विधि विभाग के पास है। यहां से मंजूरी मिलते ही असाधारण राजपत्र में जिला गठन की अधिसूचना का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया जाएगा।

नये जिले के गठन के लिए रविवार को भी मुख्य सचिव और राजस्व विभाग का दफ्तर खुला। मुख्य सचिव कार्यालय के अफसरों ने नये जिले के गठन की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कराई। इस आदेश के राजस्व विभाग में पहुंचते ही पहले से बन चुके ड्राफ्ट को आधिकारिक स्वरूप देने का काम शुरू हुआ। दिन भर काम करने के बाद राजस्व विभाग की टीम ने प्रस्तावित नये जिले के आकार पर अंतिम स्वरूप दिया। उसकी सीमाएं तय की। गांव और नगरीय निकायों को चिन्हित किया। पूरी तरह तैयार ड्राफ्ट को विधि विभाग के पास भेज दिया गया। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव नीलम नामदेव एक्का ने बताया, ड्राफ्ट को विधि विभाग में परीक्षण के लिए भेजा गया है। वहां से अनुमति मिलने के बाद उसे प्रारंभिक प्रकाशन के लिए भेजा जाएगा। इस प्रकाशन के साथ दावा-आपत्ति का मौका दिया जाएगा। इसके लिए 60 दिनों का समय निर्धारित किया गया है। दावा-आपत्तियों के निपटारे के बाद अधिसूचना का अंतिम प्रकाशन होगा। उस दिन से नया जिला अस्तित्व में आ जाएगा।

तीन हिस्सों में बंट जाएगा राजनांदगांव जिला

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के नया जिला बनने से पुराना राजनांदगांव जिला तीन हिस्सों में बंट जाएगा। इसी जिले में एक नया जिला मोहला-मानपुर-चौकी भी प्रस्तावित है। बताया जा रहा है, अभी राजनांदगांव जिले का क्षेत्र 8 हजार 70 वर्ग किलोमीटर है। प्रस्तावित मोहला-मानपुर-चौकी जिले में अम्बागढ़ चौकी, मोहला और मानपुर तहसीलें चली जाएंगी। वहीं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में खैरागढ़ और छुईखदान तहसीलों के साथ डोंगरगढ़ तहसील का भी कुछ हिस्सा शामिल हो सकता है। मूल राजनांदगांव जिले में चार तहसीलें राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव और छुरिया शामिल रहेंगी।

Social Share

Advertisement