- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सीएम बघेल बोले- शिखर पर पहुंची भाजपा, अब पराभव निश्चित
सीएम बघेल बोले- शिखर पर पहुंची भाजपा, अब पराभव निश्चित
3 years ago
169
0
रायपुर, 06 अप्रैल 2022/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है। बुधवार को भाजपा के स्थापना दिवस पर सीएम बघेल ने कहा कि पार्टी का पराभव निश्चित है। भाजपा अभी शिखर पर पहुंच गई हैं, अब नीचे आने के अलावा उनके पास कोई रास्ता नहीं है। बहुत जल्दी ढलान पर आएंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री के दौरे पर भी सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी का प्रचार करने आए हैं, अच्छी बात है। वहीं आदिवासियों के विस्थापन को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के दिए गए बयान पर सीएम ने कहा कि आदिवासी आना चाहते उनका स्वागत है। हमारे प्रदेश के आदिवासी हैं, हमारी उनके लिए व्यवस्था है। इसमें केंद्र का हस्तक्षेप तो कही नहीं दिखता।