• breaking
  • Chhattisgarh
  • चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स की भर्ती, 176 रिक्त पदों के लिए 20 मार्च को परीक्षा; व्यापमं की साइट पर करें ऑनलाइन आवेदन

चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स की भर्ती, 176 रिक्त पदों के लिए 20 मार्च को परीक्षा; व्यापमं की साइट पर करें ऑनलाइन आवेदन

3 years ago
149
Big recruitment in CG; 1041 posts will be recruited in Chandulal Chandrakar  Medical College and Affiliated Hospital, Medical Education Department has  approved | चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज और संबद्ध अस्पताल में 1041 पदों पर  होगी भर्ती, चिकित्सा शिक्षा ...

भिलाई, 16 फरवरी 2022/   राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहीत किए गए चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलज दुर्ग के लिए बड़ी संख्या में भर्ती निकाली गई है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने यहां के लिए 176 स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए नियुक्ति आदेश जारी किया है। इसके लिए लिखित परीक्षा 20 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी।

भिलाई कचांदुर स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक महाविद्यालय और चिकित्सालय के लिए 176 पदों में 47 पद सामान्य, 22 सामान्य महिला, 05 दिव्यांगजन, 36 पद एसटी, 16 पद एसटी महिला, 4 एसटी दिव्यांग, 14 पद एससी, 06 एससी महिला, 1 एससी दिव्यांग, 16 ओबीसी, 07 ओबीसी महिला और 02 पद ओबीसी दिव्यांग के लिए आरक्षित किए गिए गए हैं।

कैसे करें आवेदन
स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही पात्र होंगे। इच्छुक उम्मीदवार व्यापम की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ में जाकर आवेदन कर सकते हैं। अंतिम चयन लिखित परीक्षा और निर्धारित माप दंडों के आधार पर होगा।

आवेदन के समय इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने पास 5वीं से लेकर 12वीं या उच्च शिक्षा की मार्क शीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन, छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति व जन्म प्रमाणपत्र सहित अनुभव प्रमाणपत्र और नर्सिंग से संबंधित डिग्री आदि की जरूरत पड़ेगी।

Social Share

Advertisement