• breaking
  • Chhattisgarh
  • विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पंडित श्यामाचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर किया नमन।

विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पंडित श्यामाचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर किया नमन।

3 years ago
159

रायपुर, 13 फरवरी 2022/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्व. पंडित श्यामाचरण शुक्ल जी की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की है।

डॉ महंत ने कहा पंडित श्यामाचरण शुक्ल जी कांग्रेस के वरिष्ठ एवं कद्दावर नेता रहे हैं वे एक अनुभवी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेता थे और तीन बार अविभाजित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। पंडित श्यामाचरण शुक्ल जी छत्तीसगढ़ की माटी के सच्चे सपूत थे। सरल-सहज व्यक्तित्व के धनी पंडित शुक्ल ने अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में एक सजग और कर्मठ राजनेता के रूप में छत्तीसगढ़ सहित समूचे मध्यप्रदेश की प्रगति के लिए अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया। विशेष रूप से सिंचाई के क्षेत्र में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।

 

Social Share

Advertisement