• breaking
  • Chhattisgarh
  • जगदलपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शहीद गुंडाधुर तीरंदाजी अकादमी : खिलाड़ियों के लिए 120 मीटर की आर्चरी रेंज सहित आधुनिक सुविधाएं; इंटरनेशनल ट्रेनर देंगे प्रशिक्षण

जगदलपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शहीद गुंडाधुर तीरंदाजी अकादमी : खिलाड़ियों के लिए 120 मीटर की आर्चरी रेंज सहित आधुनिक सुविधाएं; इंटरनेशनल ट्रेनर देंगे प्रशिक्षण

3 years ago
180

जगदलपुर में आकार लेने लगी है राज्यस्तरीय शहीद गुण्डाधुर तीरंदाजी अकादमी - गोंडवाना एक्सप्रेस

जगदलपुर, 30 जनवरी 2022/  छत्तीसगढ़ के जगदलपुर क्रीडा परिसर में तीरंदाजी के लिए 120 मीटर आर्चरी रेंज बनाया जा रहा है। साथ ही 30 मीटर का इंडोर आर्चरी रेंज भी तैयार किया जा रहा है। ताकि बारिश के वक्त भी खिलाड़ियों की प्रैक्टिस न छुटे। वहीं अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर यहां खिलाड़ी चुने जाएंगे। गणतंत्र दिवस पर CM भूपेश बघेल ने शहीद गुंडाधुर राज्यस्तरीय तीरंदाजी अकादमी की स्थापना की घोषणा की थी। जिसके बाद से प्रशासन इस अकादमी की शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है। इस तीरंदाजी अकादमी में खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल का प्रशिक्षण मिलेगा।

इसमें इंडियन आर्चरी के साथ ओलंपिक के इवेन्ट रिकर्व एवं कंपाउंड के 50-60 खिलाड़ी एक साथ एक समय में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। 50× 30 मीटर के कवर्ड शेड सहित ट्रेनिंग सेंटर भवन में खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम, रेस्ट रूम, प्रशिक्षक के लिए रूम, टेक्निकल विडियो एनालिसेस रूम, स्टोर रूम, ऑफिशियल लाउंज का भी निर्माण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अकादमी संचालन के लिए प्रशासनिक ढांचा के साथ कीमती प्रशिक्षण सामग्री, साइकोलॉजिकल, मेंटल तथा फिजिकल सेंटर का प्रावधान किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर के ट्रेनर देंगे प्रशिक्षण
खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें आवासीय प्रशिक्षण के साथ शिक्षा की भी सुविधा दी जाएगी। प्रशिक्षण के लिए स्थानीय ट्रेनर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता, ओलंपिक में पदक प्राप्त खिलाड़ी या फिर उनकी संस्था से अनुबंध कर इंटरनेशनल लेवल के ट्रेनर नियुक्त किए जाएंगे। इससे राज्य के खिलाड़ी भी ओलिंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार किए जा सकेंगे।

इन मानकों के आधार पर होगा खिलाड़ियों का चयन
अकादमी में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसमें एन्थ्रोपोमेट्रिक मेजरमेंट- आई डोमिनेंट टेस्ट, ब्रीथ एण्ड वीकनेस, ड्रा लेंग्थ टेस्ट, लंग्स केपेसिटी, चेस्ट एक्सपोंशन, कार्डियो एफिशिएंसी, स्पेसिफिक फिटनेस टेस्ट- इण्डोरेंस स्ट्रेंग्थ, बॉडी कार्डिनेशन एण्ड बैलेंस, जनरल बैटरी टेस्ट, टूर्नामेंट स्कोर – इंडियन राउंड 30 मीटर, रिकवर, कंपाउंड राउंड 50-70 मीटर, मनोविज्ञान एवं मानसिक फिटनेस टेस्ट, व्यवहार आचरण, आत्मविश्वास, मेडिकल फिटनेस (मान्यता प्राप्त चिकित्सालय के अधिकृत चिकित्सक द्वारा प्रमाणित स्वास्थ्य प्रमाण पत्र शामिल हैं।) जूनियर एवं सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Social Share

Advertisement