• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्‍तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी

छत्‍तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी

3 years ago
170

छत्‍तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी

रायपुर, 20 जनवरी 2022/ छत्‍तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार सुबह मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। मतदान करने सुबह से ही मतदाताओं में उत्‍साह देखने को मिला। पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के तीन पदों के लिए 12, जनपद सदस्य के 27 पदों के लिए 88, सरपंच के 152 पदों के लिए 455 और पंच के 330 पदों के लिए 733 अभ्यर्थी निर्वाचन में हिस्सा लेंगे। मतदान के लिए 1066 केंद्र बनाए गए हैं। सुबह सात बजे से दोपहर के तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके बाद मतणना होगी। मतदान के लिए फोटोयुक्त परिचय पत्र अनिवार्य किया गया है। राज्य निवार्चन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

इनमें जनपद पंचायत कुरुद में 26, धमतरी में 13, नगरी में 08 तथा जनपद पंचायत मगरलोड में 05 शामिल हैं। जिले में राजनीतिक संवेदनशील बूथ की संख्या 14 है, जबकि अतिसंवेदनशील बूथ 12 हैं। इसी तरह 07 बूथ नक्सल अतिसंवेदनशील और 19 सामान्य केन्द्र हैं। उल्लेखनीय है कि पंचायत उपनिर्वाचन 2021-22 के तहत जिले में जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच तथा पंच के रिक्त पदों के यह मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर तीन बजे तक होगा।

धमतरी में मतदान को लेकर दिखा उत्‍साह

वहीं धमतरी के ग्राम पंचायत इर्रा में के वार्ड क्रमांक छह से पंच पद के लिए कोरोना संक्रमण के बीच उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे मतदाता। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 के तहत जिले की ग्राम पंचायतों में सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। जिले के 52 मतदान केन्द्रों में मतदान हो रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि जिले में कुल 52 पोलिंग बूथ और मतदान दल बनाए गए हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन 2021-22 के तहत धमतरी जिले में सुबह 10 बजे की स्थिति में कुल 25.12 प्रतिशत ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 26.40 प्रतिशत पुरुष मतदाता और 23.86 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं। सुबह 10 बजे की स्थिति में विकासखंड कुरुद में मतदान का प्रतिशत 21.48 रहा। इसी तरह धमतरी में 34.01 प्रतिशत, नगरी में 19.25 प्रतिशत, मगरलोड में 54.01 प्रतिशत मतदान का प्रतिशत रहा।

जगदलपुर में पंचायत उपचुनाव के लिए धीमी गति से चल रहा मतदान

बस्तर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के अंतर्गत सरपंच के तीन, पंच के दो व जनपद सदस्य के एक पद के लिए मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है लेकिन इसकी रफ्तार काफी कम है। सुबह दस बजे तक 14 फीसद मतदान होने की खबर है। दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान होना है।

दुर्ग जिले में 11 बजे तक 30 फीसद मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिले में सरपंच के आठ एवं पंच के 14 रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से चल रहा है l 11 बजे तक 30 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया था l मतदान दोपहर तीन बजे तक चलेगा l दुर्ग ब्लाक में सरपंच के चार,पंच के चार,पाटन में सरपंच के दो,पंच के आठ और धमधा ब्लाक में सरपंच व पंच के दो दो रिक्त पदों पर चुनाव कराया जा रहा है

 

Social Share

Advertisement