- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर में बर्तन बैंक शुरू : शादी, बर्थ-डे जैसे फंक्शन के लिए किराए पर मिलेंगे स्टील के बर्तन; डिस्पोजेबल प्लास्टिक का उपयोग कम करना मकसद
रायपुर में बर्तन बैंक शुरू : शादी, बर्थ-डे जैसे फंक्शन के लिए किराए पर मिलेंगे स्टील के बर्तन; डिस्पोजेबल प्लास्टिक का उपयोग कम करना मकसद
महापौर एजाज ढेबर ने इसकी शुरूआत की।
स्वच्छता के मामले में रायपुर नगर निगम अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए राजधानी के हर वार्ड मोहल्लों में नो पॉलीथिन महाभियान के जरिए लोगो को जागरूक कर रहा है। बर्तन बैंक का उद्देश्य शादी ब्याह और अन्य कार्यक्रम में इस्तेमाल होने वाले डिस्पोजेबल प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करना है ताकि शहर को साफ सुथरा बनाने में मदद मिल सके।
यहां खोले गए बर्तन बैंक
इस बैंक का संचालन राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से किया जायेगा। बर्तन के किराए से आने वाली राशि स्वसहायता समूह को दी जाएगी। रायपुर के लोगों खासकर निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगो के लिए 3 बर्तन बैंक, नगर निगम जोन 4 के चांदनी चौक में, जोन 7 के ऑफिस में, जोन 8 में माघव राव सप्रे वार्ड क्रं 69 के रायपुरा के सामुदायिक भवन में शुरू किए गए हैं। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि बर्तन बैंक के बर्तन किराए पर बेहद कम कीमतों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे ।