• breaking
  • Chhattisgarh
  • गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी

गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी

3 years ago
147

Republic Day 2019 : गणतंत्र दिवस से जुड़े कुछ तथ्य, बहुत कम जानते हैं लोग | Hari Bhoomi

रायपुर, 10 जनवरी 2022/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी गणतंत्र दिवस पर बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा. चरणदास महंत कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में ध्वजारोहण करेंगे। राज्य शासन ने गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है। जिलों में गणतंत्र दिवस की तैयारियां प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए की जा रही हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्कूली बच्चों का गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी जाएगी।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कवर्धा, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे राजनांदगांव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर दुर्ग, स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरबा, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा दंतेवाड़ा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत गरियाबंद, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल गौरेला, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया अंबिकापुर, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया कांकेर, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल बलौदाबाजार तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार मुंगेली में ध्वजारोहण करेंगे।

गणतंत्र दिवस पर विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी रायगढ़, संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे बालोद, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय बिलासपुर, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जांजगीर, संसदीय सचिव चिंतामणी महराज जशपुर और संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी कोंडागांव में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। विधायक बृहस्पत सिंह सूरजपुर, विधायक अनिता शर्मा धमतरी, विधायक ममता चन्द्राकर बेमेतरा, विधायक विनय जायसवाल बलरामपुर, विधायक चंदन कश्यप सुकमा, विधायक संतराम नेताम नारायणपुर और विधायक विक्रम मंडावी बीजापुर में झंडारोहण करेंगे।

Social Share

Advertisement